scorecardresearch
 

एमेजॉन ने पेश किया शानदार फीचर वाला स्मार्टफोन फायर

ऑनलाइन रिटेल कंपनी एमेजॉन ने आखिरकार अपना नया स्मार्टफोन फायर फोन पेश कर दिया. यह क्‍वॉड कोर प्रॉसेसर लैस है और इसमें ऐसी कई खूबियां हैं जो अन्य स्मार्टफोन में नहीं है.

Advertisement
X
Fire Phone
Fire Phone

ऑनलाइन रिटेल कंपनी एमेजॉन ने आखिरकार अपना नया स्मार्टफोन फायर फोन पेश कर दिया. यह क्‍वॉड कोर प्रॉसेसर लैस है और इसमें ऐसी कई खूबियां हैं जो अन्य स्मार्टफोन में नहीं है.

Advertisement

ये हैं खूबी
1. इसमें एक सेंसर है, जिसका नाम डायनेमिक पर्सपेक्टिव है और यह कई तरह के एक्शन और इशारे समझ लेता है.
2. यह सेंसर कैमरे के फ्रंट में लगे 4 इन्फ्रारेड एलईडी तथा 4 और विशेष कैमरों का इस्तेमाल करता है.
3. ये कैमरे कम बिजली की खपत करते हैं और रियल टाइम डेटा उपलब्ध कराते हैं.
4. इसमें एक नया एमेजॉन शॉपिंग ऐप लगा है और यह डायनेमिक पर्सपेक्टिव का इस्तेमाल करता है. इससे आप झांक कर खरीदारी के किसी भी आयटम की झलक पा सकते हैं.
5. इसमें एक और टेक्‍नोलॉजी है, जिसे फायरफ्लाई कहते हैं और इसके लिए अलग से बटन लगाया गया है. यह कार्ड, ईमेल, फोन नंबरों, वेब एड्रेस, बार कोड वगैरह को तुरंत पढ़ लेता है.
6. यह इतना शक्तिशाली है कि लगभग ढाई लाख टीवी एपिसोड, साढ़े तीन करोड़ गाने और सात करोड़ उत्पादों को पहचान लेता है.
7. इसमें एमेजॉन की खास सेवाएं जैसे मे डे, एएसएपी, एक्स-रे, सेकंड स्क्रीन वगैरह हैं.
8. मे डे एमेजॉन के ग्राहकों को 24 घंटे की ग्राहक सेवा उपलब्ध कराता है.
9. इसमें क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 2.2 जीएचजेड क्‍वॉडकोर प्रॉसेसर है, जिसके साथ ऐड्रीनो 330 जीपीयू भी है.
10. यह स्मार्टफोन फयर ओएस पर चलता है. इसका रैम 2जीबी का है और इसमें 32 तथा 64 जीबी का वैकल्पिक स्टोरेज है.
11. इसके अलावा इसके यूजर को फ्री क्लाउड स्टोरेज की भी सुविधा है.
12. इसका एलसीडी स्क्रीन 4.7 इंच का है और यह एचडी रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है. यह 8.9 मिमी मोटा है और इसका वजन 160 ग्राम है.
13. इसमें 13 एमपी का कैमरा पीछे है. इसमें एलईडी फ्लैश भी है. इसके फ्रंट में 2.1 एमपी कैमरा है. इससे एफएचडी वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है. इसके दोनों कैमरे 1080 पी वीडियो शूट कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement