अमेरिकी स्मार्टफोन मेकर इनफोकस ने भारत में Bingo 21 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 5,499 रुपये है. इसे सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर बेचा जाएगा.
InFocus के इंडिया हेड सचिन थापर ने कहा, 'कंपनी का बिंगो सीरीज स्मार्टफोन क्वालिटी, डिजाइन और कुछ नए फीचर्स से लैस है जो यहां के युवा मोबाइल यूजर्स को काफी पसंद आएगा. इस स्मार्टफोन को खासकर 'सेल्फी-फर्स्ट' जेनरेशन को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस फोन में लोगों को बेहतरीन सेल्फी एक्सपीरिएंस मिलेगा.'
कम कीमत की लिहाज से इसमें कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो काफी बेहतर साबित होंगे. इस 4.5 इंच स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में 4G कनेक्टिविटी और 1.5GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिया गया है.
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस फोन में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. दिलचस्प बात यह है कि इसमें सेल्फी के लिए भी फ्लैश दिया गया है जो आमतौर पर हाई एंड स्मार्टफोन में ही मिलता है.
इस फोन में 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है और यह तीन कलर ऑप्शन ब्लू, व्हाइट और ऑरेंज में उपलब्ध होगा.
स्पेसिफिकेशन के मामले में यह Yu Yuniqiue को टक्कर दे सकता है. इसके अलावा इसका मुकाबला M2 स्मार्टफोन से हो सकता है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था.