scorecardresearch
 

One Plus के ब्रांड ऐम्बेस्डर अमिताभ बच्चन यूज करते हैं Galaxy S9

अमिताभ बच्चन OnePlus 6T का प्रचार करते हैं, Galaxy S9 यूज करते हैं और अब शाओमी के कंट्री हेड उन्हें गिफ्ट के तौर पर शाओमी का फ्लैगशिप फोन देना चाहते हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन (OnePlus 6T विज्ञापन में)
अमिताभ बच्चन (OnePlus 6T विज्ञापन में)

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस के ब्रांड ऐम्बेस्डर हैं. फिलहाल वो सैमसंग का स्मार्टफोन Galaxy S9 यूज करते हैं. उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें Galaxy S9 खराब होने की बात की. इस ट्वीट के बाद शाओमी के कंट्री हेड और वाइस प्रेसिडेंट मनु जैन ने उनके ट्वीट का रिप्लाई किया और उन्हें फोन बदलने की सलाह दी.

ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘Galaxy S9 काम नहीं कर रहा है. फ्रंट स्क्रीन पर सैमसंग का लोगो है और यह बार बार ब्लिंक कर रहा है. इसके अलावा कुछ नहीं हो रहा है. इसे बंद करने की कोशिश की और ये भी नहीं हो रहा है. मुझे क्या करना चाहिए कोई मदद करें’

मनु जैन ने ट्वीट में ये है, ‘डियर अमित जी, समय आ गया है आपको फोन स्विच करना चाहिए. अगर आप चाहें तो मुझे फ्लैगशिप फोन (शाओमी) आपके लिए भेजने में खुशी होगी’

Advertisement

हालांकि मनु ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नाम नहीं बताया है. लेकिन देखा जाए तो शायद POCO F1 भेजना चाह रहे होंगे, क्योंकि ये हाई एंड स्मार्टफोन है. क्योंकि Mi 8 और Mi 8 Pro जो कंपनी का फ्लैगशिप है वो भारत में नहीं बिकता है.

कुछ समय बाद अमिताभ बच्चन ने दूसरा ट्वीट किया जिसमें उन्होंने फोन ठीक होने की बात कही. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘फोन ठीक हो गया है, सैमसंग ने ट्वीट के बाद तत्काल प्रभाव से संपर्क किया और अब सब ठीक है. हम किस तरह की दुनिया में रह रहे हैं. मेरा मतलब यह रात मेरे लिए सबसे परेशानी भरी थी. ऐसा इसलिए क्योंकि मेरा मोबाइल डेड हो गया. मतलब क्या?’

दिलचस्प ये ही वन प्लस ने इस मामले पर कोई भी ट्वीट नहीं किया है. चूंकि वन प्लस के ही ब्रांड ऐम्बेस्डर हैं, इसलिए लोगों को उम्मीद थी कि वन प्लस की तरफ से भी कोई बयान आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने सैमसंग के स्मार्टफोन को लेकर ट्वीट किया है. इससे पहले Galaxy Note 8 की बैटरी के बारे में उन्होंने ट्वीट किया था कि वो चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. इसके बाद भी सैमसंग ने उनसे संपर्क करके नया फोन दिया. आपको बता दें कि Galaxy Note 7 में बैटरी की समस्या होने की वजह से ये फोन भारत में लॉन्च ही नहीं हुआ और इसे दुनिया भर से वापस लेकर बंद कर दिया गया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement