बॉलीवुड के 'महानयाक' अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ट्विटर और फेसबुक पर अपने Samsung Galaxy Note 7 स्मार्टफोन के बारे में लिखा था. उन्होंने अपने ट्वीट में कंपनी से पुछा था कि कबतक इसकी बैट्री सिर्फ 60 फीसदी ही चार्ज होगी. उन्होंने यहां तक कहा था कि क्या इसे फेंक कर iPhone खरीद लें.
उन्होंने सैमसंग से इस मामले पर 'जरा जल्दी' रेस्पॉन्स देने के लिए भी कहा था और कंपनी ने इसपर अमल करते हुए उनके Galaxy Note 7 को रिप्लेस कर दिया है.
अमिताभ बच्चन ने एक और ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, ' मैने अपने Galaxy Note 7 के 60 फीसदी चार्ज होने के बारे में ट्वीट किया था. सैमसंग ने इसे रिप्लेस कर दिया. प्रभावित हूं और इससे कोई दिक्कत नहीं है.
T 2399 - Had tweeted about the 60% battery issue with my Samsung Note 7 .. Samsung replaced it with new .. ! Impressed ! No issues now ! pic.twitter.com/orF6jiOE0u
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 4, 2016
गौरतलब है कि इन दिनों Galaxy Note 7 फटने की वजह से कंपनी विवादों में है. अगस्त में इसे लॉन्च किया गया था और तब से अबी तक ऐसे कई मामले आ गए हैं. फिलहाल भारत में यह स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है तो जाहिर है अमिताभ बच्चन में भी यह स्मार्टफोन दूसरे देश से लिया होगा.