चीन की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी श्याओमी 'मेक इन इंडिया' के अंतर्गत आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आज अपने पहले 'मेड इन इंडिया' फोन को लॉन्च करेगी.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सोमवार को विशाखापट्टनम में श्याओमी के भारत में बने पहले फोन से पर्दा उठाएंगे. कार्यक्रम में श्याओमी भारत में अपने विस्तार का ऐलान भी करेगी.
श्याओमी के एक अधिकारी के मुताबिक, भारत 2017 तक चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल बाजार बन जाएगा. श्याओमी भारत में अपना मोबाइल बाजार बढ़ाने पर काम कर रही है.
आंध्र प्रदेश में होर्डिंग की तस्वीर ट्वीट करते हुए कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा ने लिखा, 'गुड मार्निंग वाइजैग. श्याओमी भारत में बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार है. '
Good morning Vizag! Xiaomi is about to take a giant leap forward in India. pic.twitter.com/kqLot8N4B6
— Hugo Barra (@hbarra) August 9, 2015
इस कार्यक्रम में डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन सेक्रेटरी अमिताभ कांत, श्याओमी भारत के सीईओ मनु जैन और श्याओमी ग्लोबल ग्लोबल वाईस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा हिस्सा लेंगे.