scorecardresearch
 

OnePlus 7, OnePlus 7 Pro के लिए जारी किया गया Android 10 का बीटा, ऐसे करें अपडेट

Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन्स के लिए जारी कर दिया गया है. ऐसे करें अपडेट.

Advertisement
X
OnePlus 7 Pro
OnePlus 7 Pro

Advertisement

Android 10 को आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया गया है. गूगल ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10 को इसकी घोषणा किए जाने के लगभग दो महीने बाद लॉन्च किया है. 3 सितंबर को लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने घोषणा की थी कि आज से ही Pixel स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड 10 का अपडेट जारी किया जा रहा है. यानी आने वाले दिनों में Pixel, Pixel XL, Pixel 2, Pixel 2 XL, Pixel 3, Pixel 3 XL, Pixel 3a और Pixel 3a XL यूजर्स को एंड्रॉयड 10 का अपडेट मिल जाएगा.

बहरहाल केवल गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड 10 का अपडेट नहीं जारी किया गया है बल्कि Andy Rubin के Essential स्मार्टफोन्स और OnePlus के लेटेस्ट OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन्स में भी एंड्रॉयड 10 का अपडेट मिलना शुरू हो गया है.

Advertisement

OnePlus ने अपने नए वनप्लस सीरीज (OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro) के लिए एंड्रॉयड 10 का ओपन बीटा बिल्ड रोल आउट कर दिया है. इसकी जानकारी खुद वनप्लस की ओर से ट्विटर पर दी गई है.

ये हैं नए फीचर्स:

- नया UI डिजाइन

- प्राइवेसी के लिए एनहांस्ड लोकेशन परमिशन

- नए कस्टमाइजेशन फीचर्स

- बॉटम नेविगेशन बार से अब रिसेंट ऐप्स के लिए लेफ्ट या राइट स्विच किया जा सकता है

- नया गेम स्पेस फीचर

- अपडेटेड एंबियंट डिस्प्ले

- अब मैसेज में कीवर्ड से स्पैम ब्लॉक हो सकेंगे

- कुछ बग फिक्सेस भी मिलेंगे

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro में ऐसे इंस्टॉल करें एंड्रॉयड 10 ओपन बीटा अपडेट

यूजर्स इंस्टॉलेशन से पहले ध्यान रखें कि उनके फोन में 30 प्रतिशत से ज्यादा बैटरी हो और डिवाइस में कम से कम 3GB तक स्टोरेज हो. साथ ही यूजर्स अपडेट से पहले सारे डेटा बैकअप करना भी ना भूलें.

- सबसे पहले यूजर्स को स्पेसिफिक सर्वर से लेटेस्ट ROM अपग्रेड Zip पैकेज डाउनलोड करना होगा.

- इसके बाद यूजर्स को ROM अपग्रेड पैकेज को फोन स्टोरेज में कॉपी करना होगा.

- इसके बाद सेटिंग्स > सिस्टम > सिस्टम अपडेट्स में जाएं, यहां टॉप राइट आइकन में क्लिक करें. यहां से लोकल अपग्रेड में जाएं, यहां से इंस्टॉलेशन पैकेज में और अपग्रेड करें.

Advertisement

- सिस्टम अपग्रेड 100 प्रतिशत होने के बाद रीस्टार्ट क्लिक करें.  

ध्यान रहे ये स्टेबल बिल्ड नहीं है ऐसे में इस सॉफ्टवेयर में कुथ बग्स हो सकते हैं. वनप्लस ने जानकारी दी है कि OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro के स्टेबल बिल्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement