scorecardresearch
 

Windows से ज्यादा एंड्रॉयड पर लोग इंटरनेट चलाते हैं

मार्च में एंड्रॉयड ने 37.93 फीसदी मार्केट शेयर होने का दावा किया था जबकि Windows का मार्केट शेयर 37.91 फीसदी ही था. यानी एंड्रॉयड ने इस मामले में Windows को महज 0.02 फीसदी से मात दी है.

Advertisement
X
Android
Android

Advertisement

Google के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ने माइक्रोसॉफ्ट के Windows को पीछे छोड़ दिया है. स्टैट काउंटर की रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड ने विंडोज को मात देते हुए इंटरनेट यूज करने वाला दुनिया का नंबर-1 प्लैटफॉर्म बन गया है.

मार्च में एंड्रॉयड ने 37.93 फीसदी मार्केट शेयर होने का दावा किया था जबकि Windows का मार्केट शेयर 37.91 फीसदी ही था. यानी एंड्रॉयड ने इस मामले में Windows को महज 0.02 फीसदी से मात दी है.

इस नए आंकड़े के मुताबिक अब इंटरनेट चलाने के लिए लोग Windows ओएस से ज्यादा Android का इस्तेमाल करते हैं.

इस आंकड़े पर ध्यान दें तो आप पाएंगे कि एशिया में इंटरनेट चलाने वाले ज्यादातर लोग Android यूज करते हैं. क्योंकि यहां एंड्रॉयड पर 52.2 फीसदी इंटरनेट यूज होता है, जबकि सिर्फ 29.2 फीसदी लोग ही Windows पर इंटरनेट यूज करते हैं.

Advertisement

हालांकि नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में इंटरनेट चलाने के लिए लोग एंड्रॉयड से ज्यादा Windows यूज करते हैं.

स्टैट्स काउंटर के सीईओ ने एक स्टेटमेंट में कहा है, ‘1980 से दुनिया भर में चली आ रही Microsoft की लीडर्शिप इसके साथ ही खत्म हो चुकी है’

हालांकि Windows अभी भी किंग है. क्योंकि मोबाइल इंटरनेट यूसेज को हटा दें तो अभी भी 84 फीसदी मार्केट शेयर के साथ Windows ऑपरेटिंग सिस्टम की बादशाहत कायम है.

iPhone और iPad के लिए दिए जाने वाले ऐपल के ऑपरेटिंग iOS दुनिया का तीसरा पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसकी मार्केट शेयर 13.09 फीसदी है.

गौरतलब है कि स्टेट काउंटर का यह आंकड़ा हर महीने 2.5 मिलियन वेबसाइट्स पर 15 बिलियन पेज व्यू पर आधारित है.

ये पहला ऐसा मौका है जब Windows को मात दी गई है. इस आंकड़े से यह साफ है कि लोग कंप्यूटर से स्मार्टफोन पर तेजी आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement