फादर ऑफ एंड्रॉयड कहे जाने वाले एंडी रूबिन एक नया स्मार्टफोन बनाने वाले हैं. खबरों के मुताबिक वो खुद से डिजाइन किया हुआ एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन लाने की तैयारी में हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए वह इंजीनियर्स से बातचीत कर रहे हैं और इनकी मदद से वो अपना स्टार्टअप शुरू करेंगे जिसका पहला प्रोडक्ट यह स्मार्टफोन हो सकता है.
गौरतलब है कि एंड्रॉयड दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है. रूबिन ने 2003 में एंड्रॉयड की शुरूआत की थी जिसके बाद वो 2005 में गूगल से जुड़े थे. गूगल के एंड्रॉयड अधिग्रहण के बाद भी वो एंड्रॉयड के हेड रहे जिसके बाद 2013 में वो गूगल के रोबोटिक्स डिविजन के हेड बने.
अगर रूबिन स्मार्टफोन के बाजार में कदम रखते हैं, तो दुनिया को स्मार्टफोन में कुछ नया देखने को मिलेगा. हाल ही में एप्पल के पूर्व सीईओ ने भी ओबी स्मार्टफोन लॉन्च कर के लोगों को हैरान किया है. एक्सपर्ट का मानना है कि वो अब गूगल छोड़ चुके हैं और उनके स्मार्टफोन लॉन्च करने के पीछे कोई बड़ी वजह होगी.