एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के को फाउंडर एंडी रूबीन एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहे हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर उन्होंने अपने खास स्मार्टफोन की एक झलक दिखाई है. इसे देखकर इतना तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें बेजल नहीं होगा. आपको शाओमी का Mi Mix याद होगा जिसे कंपनी ने कॉन्सेप्ट के तौर पर बिना बेजल वाली स्क्रीन के साथ लॉन्च किया था.
गौरतलब है कि एंडी रूबीन ने इस साल जनवरी में एक नई कंपनी की शुरुआत करने का ऐलान किया था. इसके अलावा उन्होंने यह भी साफ किया था कि वो ऐसे प्रीमियम स्मार्टफोन पर काम करेंगे जो बेहद प्रीमियम होगा और जिसमें सराउंडिंग बेजल नहीं होंगे. अब ऐसा लगता है यह खास स्मार्टफोन डेवलप किया जा चुका है.
पहली बार उन्होंने इसकी तस्वीर शेयर की है जिसमें सिर्फ डिस्प्ले कॉर्नर दिख रहा है . दावे के मुताबिक इसमें कोई बेजल नहीं है. इसके टॉप में स्पीकर के लिए कटआउट दिख रहा है और साइड में बटन भी दिख रहा है. सॉफ्टवेय का खास अंदाजा तो नहीं लगाया जा सकता है, लेकिन दिखने में यह एंड्रॉयड जैसा ही लग रहा है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मैं काफी रोमांचित हूं और चाहता हूं यह जल्द ही लोगों के हाथ में हो’’
आपको बता दें कि एंडी रूबीन की इस कंपनी का नाम एसेंशियल प्रोडक्ट इंक है जिसे उन्होंने टैबलेट, लैपटॉप और मोबाइल सॉफ्टवेयर डेवलप करने के लिए बनाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूबीन अपने इस नए स्मार्टफोन को इस कंपनी के पहले फ्लैगशिप प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च करेंगे.
खबरों की माने तो यह स्मार्टफोन iPhone 7 Plus से भी बड़ा होगा और इसका बैक सिरैमिक का बना होगा. इसके अलावा इसमें ऐपल के 3D टच जैसा ही खास फीचर होने की भी उम्मीद की जा रही है. इसे संभवतः इस साल के मिड में लॉन्च किया जा सकता है.
हालांकि अभी इससे ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन आने वाले दिनों में ये तस्वीर और साफ हो सकती है.