scorecardresearch
 

एंड्रॉयड फाउंडर एंडी रूबीन ने लॉन्च किया है खास स्मार्टफोन, दूसरों से ऐसे है अलग

Essential स्मार्टफोन को 'टाइटैनियम' से बनाया गया है जबकि अभी एल्यूमिनियम से बने स्मार्टफोन ट्रेंड में है. इस स्मार्टफोन में बेजल काफी कम हैं और स्क्रीन ज्यादा है. कंपनी के मुताबिक टाइटैनियम से बना यह स्मार्टफोन इतना मजबूत है जिसमें कवर लगाने की भी जरूरत नहीं होगी.

Advertisement
X
Essential
Essential

Advertisement

फादर ऑफ एंड्रॉयड के नाम से जाने वाले एंड्रॉयड के को फाउंडर एंडी रूबीन ने 2014 में कंपनी को अलविदा कह दिया था. इसके बाद उन्होंने टेक्नॉलॉजी इनवेस्टमेंट Playground स्टार्टअप की शुरुआत की. लगभग 3 साल बाद अब इस स्टार्टअप ने दो प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. पहला एक स्मार्टफोन है जिसका नाम Essential है और दूसरा गूगल होम जैसा स्मार्ट स्पीकर है.

Essential स्मार्टफोन मार्केट में दूसरे डिवाइस से काफी अलग है. ऐसा इसलिए, क्योंकि एंडी रूबीन ने इसमें कई ऐसी चीजें दी हैं जो इसे खास बनाती हैं. हालांकि यह एंड्रॉयड पर ही चलता है, इसलिए आप ये न समझें कि इसके लिए एंडी ने कोई खास ऑपरेटिंग सिस्टम भी लॉन्च किया है. लेकिन आगे पढ़ेंगे तो खुद अंदाजा हो जाएगा कि हम इसे खास क्यों कह रहे हैं.

इस स्मार्टफोन में कोई ब्रांडिंग नहीं है, यानी यह बिल्कुल सपाट है और कंपनी का नाम स्मार्टफोन पर नहीं दिखता.

Advertisement

Essential स्मार्टफोन को टाइटैनियम से बनाया गया है जबकि अभी एल्यूमिनियम से बने स्मार्टफोन ट्रेंड में है. इस स्मार्टफोन में बेजल काफी कम हैं और स्क्रीन ज्यादा है. कंपनी के मुताबिक टाइटैनियम से बना यह स्मार्टफोन इतना मजबूत है जिसमें कवर लगाने की भी जरूरत नहीं होगी. अगर आपने Mi Mix देखा है तो इसकी डिस्प्ले कमोबेश वैसी ही है.

सबसे छोटा 360 डिग्री कैमरा होगा
एंड्रॉयड के सह संस्थापक एंडी रूबीन ने एक 360 डिग्री कैमरा भी लॉन्च किया है. उनका दावा है कि यह दुनिया का सबसे छोटा 360 डिग्री कैमरा जिसे खासतौर पर Essential स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करने के लिए तैयार किया गया है. यह तीन इंच से कम का है और इसका वजन एक पाउंड से कम है. खास बात यह है कि आप इस कैमरे को जैसे ही स्मार्टफोन से कनेक्ट करेंगे तो इसे स्क्रीन पर टच करके कंट्रोल किया जा सकेगा. यानी इसे घुमाने के लिए सिर्फ स्क्रीन टच करना होगा.

Essential स्मार्टफोन शुरुआत में अमेरिका में लॉन्च किया गया है. इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 835 दिया गया है. इसमें 4GB रैम और इंटरनल मेमोरी 128GB की है. इस स्मार्टफोन को 360 डिग्री कैमरे के साथ बेचा जाएगा जिसे इस स्मार्टफोन के रियर कैमरे में लगाया जा सकेगा. कंपनी इसेक साथ चार्जिंग डॉक भी देगी, यानी इसे चार्ज करने के लिए इस डॉक की जरूरत होगी. फिलहाल इसे ऑनलाइन बेचने की तैयारी है, लेकिन एंडी रूबीन ने कहा है कि आने वाले समय में इसे दूसरे तरीके से भी बेचा जाएगा.

Advertisement

Essential स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक नहीं मिलेगा. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप भी है जो हाल कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में दे रही हैं. इसमें दिया गया दूसरा लेंस मोनोक्रोम सेंसर है जो फोटो की क्वॉलिटी बेहतर करेगी. रौशनी कम है तो दूसरा कैमरा पहले के साथ मिलकर बेहतर फोटो प्रोसेसर करेगा. आपको बता दें कि Huawei ने अपने P9 और P10 स्मार्टफोन में ऐसा ही कैमरा दिया है. इसके कैमरे से आप 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.

अमेरिका में इसके लिए फ्री ऑर्डर शुरू हो चुका है और इसकी कीमत 699 (लगभग 45,078 रुपये) डॉलर है. यह चार कलर वैरिएंट ब्लैक मून, स्टेलर ग्रे, प्योर व्हाइट और ओशियन डेप्थ्स में उपलब्ध है.

Essential स्मार्टफोन के अलावा कंपनी ने Essential Home Device भी लॉन्च किया है. यह स्मार्ट हब है जो गूगल होम और अमेजॉन के Echo जैसा ही है.

Advertisement
Advertisement