scorecardresearch
 

गूगल कैलेंडर से हो रही फोन की हैकिंग, ये है बचने का आसान तरीका

Google का कैलेंडर इन दिनों हैकर्स का सॉफ्ट टार्गेट बना है जिससे वो यूजर्स के एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से जानकारियां चोरी कर रहे हैं.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

आए दिन स्मार्टफोन हैक करने या इनमें से पर्सनल जानकारियां चोरी करने की खबर आती रहती है. अब हैकर्स ने आपके स्मार्टफोन को टार्गेट करने के लिए गूगल कैलेंडर ऐप का सहारा लिया है. ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में डिफॉल्ट कैलेंडर के तौर पर गूगल का कैलेंडर ऐप दिया जाता है. जीमेल पर अगर कोई अप्वॉइंटमेंट से जुड़ा ईमेल भेजता है तो ये गूगल कैलेंडर में ऐड हो जाता है.

हैरानी की बात ये है कि अगर इस तरह के अप्वाइंटमेंट वाले ईमेल  अगर स्पैम फोल्डर में आते हैं फिर भी ये आपके गूगल कैलेंडर में ऐड हो जाते हैं.  इन अप्वाइंटमेंट्स में आम तौर पर लिंक होते हैं और इस लिंक को हैकर्स फिशिंग के लिए भेजते हैं और यूजर्स को निशाना बनाते हैं.

इन लिंक्स को हैकर्स इस तरह से डिजाइन करते हैं कि यूजर्स इन्हें क्लिक करें और उनके स्मार्टफोन में स्टोर पर्सनल डेटा – जैसे पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड डीटेल्स और दूसरी जानकारियां खुद ब खुद उस लिंक के जरिए हैकर्स तक पहुंच जाएं. आम तौर पर यूजर्स अपने स्मार्टफोन्स में इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड डीटेल्स और पासवर्ड्स सेव कर के रखते हैं और इससे वो यूजर्स ज्यादा प्रभावित होंगे.

Advertisement
Google Calendar फिशिंग स्कैम से कैसे बचें

आपको सिर्फ एक काम करना है जो काफी आसान है. इसके लिए डिफॉल्ट गूगल कैलेंडर को सेटिंग्स में जा कर डिफॉल्ट से हटाना है.

--- गूगल कैलेंडर ओपन करें, यहां लेफ्ट साइड में जा कर आप सेटिंग्स ओपन करें.

--- यहां आपको Events from Gmail का ऑप्शन दिखेगा

--- अब आप अलग अलग ईमेल से आने वाले अप्वाइंटमेंट्स को डीऐक्टिवेट कर सकते हैं. हालांकि इसके बाद आपको कहीं से भी कोई अगर अप्वाइंटमेंट के लिए ईमेल करेगा तो आपके गूगल कैलेंडर में वो ऑटोमैटिक सेट नहीं होगा.

इसके अलावा आप एक हैबिट बना लें कि किसी भी अनजान लिंक को ओपन नहीं करेंगे और न ही जीमेल पर आए किसी ऐसे अटैचमेंट को ओपन करेंगे जो आपको संदिग्ध यानी सस्पिशियस लगता है.

Advertisement
Advertisement