लोग अपने फोन का पासवर्ड अमूमन '123456' या 'Password' रखते हैं जो कि सुरक्षा के लिहाज से सबसे कमजोर माना जाता है. पर एक शोध के मुताबिक यह पता चला है कि एंड्रॉयड का पैटर्न लॉक भी उतना ही कमजोर है जितना '123456' या 'Password' है.
नॉर्वे यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की रिसर्चर मार्टे लोगे ने अपने रिसर्च में यह दावा किया है कि उनके रिसर्च के 77% लोगों ने लॉक स्क्रीन का पैटर्न एक कोने से शुरू किया जबकि 44% लोगों ने लॉक पैटर्न स्क्रीन के उपर बाईं तरफ से शुरू किया.
उन्होंने अपना रिसर्च रिपोर्ट लास वेगास में चल रहे एक हैकर कांफ्रेंस पासवर्डकॉन में जारी की है जिसमे उन्होंने 4,000 यूजर जेनरेटेड पैटर्न को सैंपल के रूप में रखा था.
हालांकि एंड्रॉयड लॉक पैटर्न चार नोड्स से नौ नो नोड्स तक के होते हैं जिनमें लगभग 400,000 कॉम्बिनेशन बनाए जा सकते हैं. जो कि एक मजबूत पासवर्ड माना जा सकता है. पर मार्टे लोगे के रिसर्च के मुताबिक एंड्रॉयड इस्तेमाल करने वाले बहुत ही सरल कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करते हैं जिसका अंदाज लगाना दूसरे के लिए बिल्कुल आसान है.