एंड्रॉयड मार्शमैलो में नया अपडेट 6.0.1 में 200 से ज्यादा नए इमोजी मिलेंगे जिसमें टैको, यूनिकॉर्न और मिडिल फिंगर जैसे इमोजी शामिल होंगे. इसके अलावा कई इमोजी को नए तरीके से लाया गया है.
इनमें से कुछ इमोजी इस साल की शुरुआत में विंडोज और iOS में दिए गए थे. फिलहाल एंड्रॉयड के नए वर्जन मार्शमैलो का अपडेट गूगल नेक्सस सहित सैमसंग, एचटीसी और मोटोरोला के कुछ स्मार्टफोन में दिया जा रहा है.
इस नए अपडेट में इमोजी के अलावा कुछ और बदलाव किए गए हैं जिनमें टैबलेट के लिए बैक और होम बटन के साथ नेविगेशन बटन दिया गया है. पहले ये बटन सेंटर में होते थे जिन्हें अब डिस्प्ले के बायीं तरफ किया गया है.
हाल ही में लॉन्च हुए Nexus 5X और 6P में डबल डबल टैप पावर कैमरा लॉन्च शॉर्टकट दिया गया है. खबरों के मुताबिक एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो के अपडेट के साथ Nexus 5, Nexus 6, Nexus 7 और Nexus 9 में भी यह फीचर दिया जा रहा है.