दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने बाजार में सस्ता स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन पेश किया था लेकिन उसकी बिक्री निराशाजनक रही. एक आर्थिक पत्र ने यह खबर दी है.
इनकी कीमत 6,299 रुपये और 6,499 रुपये रखी गई थी और ये ऑनलाइन के जरिये बेचे गए. गूगल ने कार्बन, माइक्रोमैक्स और स्पाइस को इसे बेचने के लिए अधिकृत किया था. उसकी योजना थी कि सस्ता स्मार्टफोन बेचकर देश में इंटरनेट को बढ़ावा दिया जाए.
लेकिन एंड्रॉयड वन फोन की बिक्री कम हुई और लोगों ने उसमें रुचि नहीं ली. जहां दूसरे एंड्रॉयड फोन की बिक्री का आंकड़ा लगभग दो लाख के आस-पास है, वन की बिक्री इसकी तिहाई से भी कम है. हालांकि इन्हें बेचने वाली ऑनलाइन रिटेल कंपनियां इस बारे में चुप हैं.
जानकारों का कहना है कि इनके बारे में ग्राहकों को खास ज्ञान नहीं है. इसके अलावा उन्हें यह भी पता नहीं है कि इसमें गूगल की क्या सेवाएं हैं. इतना ही नहीं एंड्रॉयड वन के कैमरे की परेशानी भी है. उनसे फोटो लेने के लिए एक्सटर्नल कार्ड लगाना पड़ता है.
एंड्रॉयड वन बनाने वाली कंपनियां इस बात को नकार रही हैं कि इनकी मांग नहीं है. उनका कहना है कि बिक्री टार्गेट पर है.