scorecardresearch
 

Android Oreo: ये हैं इसकी तमाम खासियतें जो स्मार्टफोन को बानाएंगे सुपर फास्ट

Android Oreo में दिए गए इस फीचर की वजह से एक बार में आप दो ऐप्स देख सकते हैं. उदाहरण के तौर पर किसी से वीडियो कॉलिंग करने के दौरान किसी दूसरे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपकी स्क्रीन के कॉर्नर में आप जिससे बात कर रहे हैं उसे देखते भी रहेंगे.

Advertisement
X
Android Oreo : YouTube
Android Oreo : YouTube

Advertisement

गूगल ने एंड्रॉयड के अगले वर्जन का नाम आधिकारिक तौर पर Android Oreo रखा है. गूगल ने इसे अनोखे तरीके से लॉन्च किया. क्योंकि इसे ठीक उस वक्त लॉन्च किया गया जब अमेरिका में 99 साल बाद पूर्ण सूर्य ग्रहण लगा. गूगल ने इस लॉन्च वीडियो में एंड्रॉयड को ऐसे ही पेश किया है. चूंकि इस बार कंपनी ने Android Oreo लॉन्च किया है, इसलिए वीडियो में Oreo बिस्किट को सूरज की तरह दिखाया गया. वीडियो काफी दिलचस्प है और इस वीडियो में ओरियो बिस्किट से सूर्य ग्रहण को दिखाया गया है.

हर बार की तरह इस बार भी गूगल ने कई बड़े छोटे बदलाव किए हैं. हालांकि इसका प्रीव्यू पहले ही आ चुका था, इसलिए इसके ज्यादा फीचर्स हमने आपको पहले ही बता दिए हैं. चूंकि यह फाइनल बिल्ड है, इसलिए इसमें कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे.

Advertisement

Android Oreo 8.0 की खास बातें

पहले से तेज

कंपनी का दावा है कि यह पिछले एंड्रॉयड के मुकाबले 2X तेज होगा. टास्क तेजी से काम होंगे और बूट स्पीड भी तेज होगी.

बैकग्राउंड लिमिट्स

Android Oreo उन ऐप्स की बैकग्राउंड ऐक्टिविटी कम कर देगा जिसे आप कम यूज करते हैं. इसे आप देख नहीं सकते हैं, लेकिन इससे भी स्पीड बढ़ेगी.

ऑटोफिल

यूजर्स की इजाजत से किसी भी अकाउंट में लॉग इन करने के लिए ऑटोफिल फीचर आपके काम आएगा. अपने फेवरेट ऐप्स में जल्दी से लॉग इन करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Picture-in-Picture

Android Oreo में दिए गए इस फीचर की वजह से एक बार में आप दो ऐप्स देख सकते हैं. उदाहरण के तौर पर किसी से वीडियो कॉलिंग करने के दौरान किसी दूसरे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपकी स्क्रीन के कॉर्नर में आप जिससे बात कर रहे हैं उसे देखते भी रहेंगे.

एक ऐप से दूसरे ऐप में जल्दी स्विच कर सकते हैं

नोटिफिकेशन डॉट्स को क्लिक करके आप देख सकते हैं कि नया क्या है और इसे क्लियर करने के लिए आपको सिर्फ एक स्वाइप करना होगा.

इंस्टैंट ऐप्स

बिना ऐप इंस्टॉल किए सीधे ब्राउजर से ही ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में मोबाइल की मेमोरी भी बचेगी. क्योंकि कई बार हम सिर्फ एक बार यूज करने के लिए ऐप डाउनलोड कर लेते हैं और फिर वो महीनों पड़ा रहता है. हालांकि इसका सपोर्ट चुनिंदा ऐप्स में ही दिया गया है.

Advertisement

सिक्योरिटी

Android O के साथ गूगल प्ले प्रोटेक्ट दिया गया है जो सबसे जरूरी था. गूगल ने दावा किया है कि हर दिन गूगल प्ले प्रोटेक्ट 50 बिलियन ऐप्स को स्कैन करता है. इसका मकसद एंड्रॉयड स्मार्टफोन को सेफ बनाना है, क्योंकि ज्यादातर मैलवेयर गलत ऐप इंस्टॉल करने से ही आते हैं.

बैटरी लाइफ

पिछली बार की तरह इस बार भी कंपनी ने दावा किया है कि इस वर्जन में बैटरी बचाने के लिए फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का कहना है कि चाहे आप गेम खेलें, काम करें वीडियो स्ट्रीम करें, लेकिन आपको बैटरी लाइफ पूरी मिलेगी.

नए इमोजी

इमोजी तो यूज करते ही होंगे अब इस वर्जन के एंड्रॉयड के साथ कई नए इमोजी मिलेंगे. गूगल ने Android Oreo में 60 नए इमोजी जोड़े हैं. इसके अलावा पुराने इमोजी को भी नए तरीके से डिजाइन किया गया है.

Android TV वाला फीचर भी होगा इसमें

इस फीचर के बाद एंड्रॉयड यूजर्स दूसरे ऐप को यूज करते हुए भी फिल्में देख सकेंगे. यानी अगर वीडियो देखते हुए कोई दूसरा ऐप यूज भी कर रहे हैं तो वीडियो बंद नहीं होगा. मल्टि टास्किंग के लिए बेहतर साबित होगा यह फीचर.

ब्लूटूथ ऑडियो के लिए खास फीचर

Android O में हाई क्वॉलिटी ऑडियो कोडेक्स दिए गए हैं जिसमें LDAC codec भी है. इसके अलावा इसमें हाई परफॉर्मेंस ऐप्स के लिए AAudio API भी दिया गया है.

Advertisement

नया वाईफाई फीचर

इस बार वाईफाई ऑप्शन्स में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. इसमें WiFi Aware एक फीचर होगा जिसके तहत बिना इंटरनेट एक्सेस प्वॉइंट के ही वाईफाई के जरिए दो डिवाइस आपस में कम्यूनिकेट कर सकेंगे.

क्या आपके स्मार्टफोन में Android O का अपडेट मिलेगा?

गूगल ने Android Oreo की उपलब्धता का ऐलान भी किया है. आज से यह गूगल ओपन सोर्स प्रोजेक्ट के तहत डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा. OTA अपडेट सबसे पहले गूगल के पिक्सल और नेक्सस डिवाइसो में आएगा जिसमें अभी टेस्टिंग चल रही है.

जाहिर है सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इसका अपडेट नहीं मिलेगा. सिर्फ चुनिंदा स्मार्टफोन्स में ही Android O का अपडेट मिलेगा. अगर आपके पास गूगल के स्मार्टफोन्स हैं तो जल्द ही आपको अपडेट मिलेगा. पिक्सल और नेक्सस स्मार्टफोन्स के अलावा नोकिया और वन प्लस ने भी जल्द ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में Android O देने का वादा किया है.

 

 

Advertisement
Advertisement