अमेरिकी टेक कंपनी Google ने अपने डेवेलपर इवेंट Google I/O 2019 के दौरान Android 10 के बीटा का ऐलान कर दिया है. इसे Android Q भी कह सकते हैं. कंपनी ने इस एंड्रॉयड में कुछ खास फीचर्स जोड़े हैं. हालांकि यूजर इंटरफेस में कोई बड़े बदलाव नहीं देखने को मिलेंगे. इसमें भी आपको जेस्चर सपोर्ट दिया गया है.
कंपनी ने कहा है कि दुनिया भर में 2.5 बिलियन ऐक्टिव एंड्रॉयड यूजर्स हैं. कंपनी ने कहा है कि इस बार एंड्रॉयड का फोकस प्राइवेसी पर भी है. कुछ लोकेशन बेस्ड प्राइवेसी फीचर्स देखने को मिलेंगे जो ऐपल पहले से iOS में देता है.
Foldable display का सपोर्टAndroid Q में के साथ कंपनी ने फोल्डेबल डिस्प्ले का भी सपोर्ट दिया है. चूंकि नियर फ्यूचर में कंपनियां फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च करेंगी. इसलिए गूगल Android Q के साथ तैयार हो चुका है. मल्टी टास्किंग के लिए ये बेहतरीन होगा. एक साथ कई ऐप्स चला सकेंगे, वीडियो देखते हुए भी चैटिंग कर पाएंगे.
5G सपोर्ट
Android Q में 5G का भी सपोर्ट दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इस साल 20 टेलीकॉम कंपनी की तरफ से 5G का सपोर्ट दिया जाएगा.
लाइव कैप्शन फीचरलाइव कैप्शन का फीचर Android Q में मिलेगा. अगर आप म्यूट करके वीडियो देखना चाहें तो भी ऑडियो और वीडियो में कैप्शन लगा कर सुन सकते हैं. ये लाइव कैप्शन है और ये ऑडियो वीडियो में दिए गए साउंट को टेक्स्ट में बदल देगा. डेमोंस्ट्रेशन में ये काफी दिलचस्प लगा अब आने वाले समय में देखना होगा रियल लाइफ में ये किस तरह से लोगों की लाइफ आसान बनाता है.
स्मार्ट रिप्लाई सपोर्ट
Android Q में स्मार्ट रिप्लाई का फीचर दिया गया है जो आपके रिप्लाई के बिहेवियर को रीड करके रिप्लाई करने को आसान बनाएगा. यह जीमेल के फीचर की तरह ही है जो अब सभी मैसेजिंग ऐप्स के लिए मिलेगा. ये फीचर एंड्रॉयड का है, लेकिन इसके लिए दूसरे ऐप्स को परमिशन देना होगा. इस फीचर के तहत किसी मैसेज के रिप्लाई मे आपके द्वारा तैयार किए गए कस्टम रिप्लाई सेंड किए जाएंगे.
डार्क मोड - डार्क थीमAndroid Q में डार्क मोड भी दिया गया है. यूजर्स इसका इंतजार काफी पहले से कर रहे थे.
प्राइवेसी फीचर्स
सिक्योरिटी के लिए लोकेशन ऐक्सेस रिमाइंडर दिया गया है. कोई ऐप अगर आपकी लोकेशन ऐक्सेस कर रहा है इसका रिमाइंडर दिया जाएगा ताकि आपको ये पता चल सके कि कौन ऐप्स आपकी लोकेशन ऐक्सेस कर रहे हैं.
Apple जैसा फीचर अब गूगल ने Android Q में दिया है. लोकेशन कब यूज कौन ऐप करेगा आपको नोटिफिकेशन दिया जाएगा जहां से आप चुन सकते हैं.
Focus Mode
इस मोड के तहत आप कुछ ऐप्स को इस मोड में सेलेक्ट करके नोटिफिकेशन्स से बच सकते हैं. यह डु नॉट डिस्टर्ब जैसा ही फीचर है, लेकिन इसके तहत आपके द्वारा चुने गए ऐप्स ही म्यूट होंगे.
नोटिफिकेशन्स
Android 10 में नोटिफिकेशन्स में आपको कुछ ट्वीक्स मिलेंगे. जैसे चैट्स का ऑटो रिप्लाई कर सकेंगे. इसके साथ ही आपको नोटिफिकेशन असिसटेंट दिया जाएगा. एक बबल पॉप अप विंडो खुलेगी जिसे आप ड्रैग कर सकते हैं.
पेरेंटल कंट्रोलइस फीचर के तहत ऐप्स के यूसेज के लिए आप टाइमर सेट कर सकते हैं ताकि सेट लिमिट से ज्यादा ऐप यूज न किए जा सकें. इसमें कुछ मिनट का ग्रेस टाइम भी दिया जाता है.
Android Q कुछ समय में 21 कंपनियों के डिवाइस में उपलब्ध होगा.