किसी भी गैजेट्स की आफ्टर सेल सर्विस हर यूजर के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है. लेकिन ज्यादातर कंपनियां इसमें फेल होती हैं. कभी समय पर आपको रिप्लेसमेंट नहीं मिलती तो कभी पार्ट्स ने होने पर महीनों का इंतजार करने को कहा जाता है. कभी कभी तो गैजेट की कीमत के बराबर उसे बनाने में पैसे लग जाते हैं.
दुनिया भर में एप्पल को बेहतर आफ्टर सेल सर्विस के लिए माना जाता है. लेकिन आज कंपनी के लिए बुरा दिन था. एक गुस्साए हुए कस्टमर ने एप्पल स्टोर में घुसकर कई आईफोन और मैकबुक तोड़ दिए. फ्रांस के कुछ वेब पोर्टल ने वीडियो पोस्ट किए हैं जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उस शख्स ने कैसे एक एक करके आईफोन और मैकबुक तोड़ डाला.
यह मामाल फ्रांस का है वहां के रहने वाले डिजोन पिछले दिनों से एप्पल के कस्टमर सर्विस से काफी परेशान थे. इसके बाद वो फ्रांस के एप्पल स्टोर में बड़े आराम से घुसे और वहां के स्टाफ के सामने मेटल के एक बॉल से एक एक करके लगभग 10 आईफोन तोड़ दिए. इसके अलावा उन्होंने जाते जाते एक मैकबुक एयर भी तोड़ दिया.
फ्रांस की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो कस्टमर कुछ दिनों से अपने कंज्यूमर राइट के तहत कंपनी से रिफंड की मांग कर रहा था. लेकिन कंपनी के रवैये से वो काफी नाराज था. रिपोर्ट्स के मुताबिक उसे स्टोर के बाहर कंपनी के गार्ड्स ने कुछ समय तक पकड़ कर रखा.