scorecardresearch
 

Apple AirPods Pro भारत में उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स

Apple AirPods Pro की बिक्री भारत में उपलब्ध है. नए फीचर और नए डिजाइन के साथ कंपनी ने इसे हाल ही में ग्लोबल लॉन्च किया है.

Advertisement
X
Airpods Pro
Airpods Pro

Advertisement

Apple AirPods Pro भारत में अब उपलब्ध है. इसकी कीमत 24,900 रुपये है. इसके साथ ही कंपनी ने पुराने AirPods की कीमत भी बदल दी हैं. पहला Apple AirPods अब 14,900 रुपये में मिलेगा, जबकि वायरलेस चार्जिंग केस के साथ इसे 18,900 रुपये में खरीद सकते हैं.

Apple AirPods Pro में कई नए फीचर्स दिए गए हैं और डिजाइन भी नया है. खास फीचर्स की बात करें तो इसमें नॉएज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है. इसे iOS 13.2  या इससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. 

AirPods Pro में सिलिकॉन इयरटिप्स हैं जो कानों में बेहतर तरीके से फिट होते हैं. नए एयरपॉड्स में वेंट सिस्टम भी दिया गया है जिसकी वजह से इसे पहनने पर आपको कानों को तकलीफ नहीं होगी.

Apple AirPods Pro में Adaptive EQ भी दिया गया है. आपको कानों के शेप के हिसाब से ये म्यूजिक के मिड और लो फ्रिक्वेंसी को ट्यून करने का काम करेगा.  इसमें एक ट्रांसपेरेंसी मोड भी है जिसे आप एनेबल कर सकते हैं. इसे एनेबल करने के बाद आप आस पास की नॉएज भी सुन पाएंगे. 

Advertisement
Apple AirPods Pro में H11 चिप दिया गया है और इसकी बैटरी परफॉर्मेंस भी पिछले जेनेरेशन से बेटर है. यह 5 घंटे ज्यादा तक का बैकअप दे सकता है. इसके अवावा इसमें वॉयस ऐक्टिवेटेड सिरी भी है. इसके तहत Hey Siri बोल कर म्यूजिक प्ले कर सकते हैं या कॉलिंग कर सकते हैं. ऑडियो शेयरिंग का भी फीचर है जिसके तहत एक साथ एक से ज्यादा लोग एक ही म्यूजिक सुन सकते हैं या एक फिल्म देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement