scorecardresearch
 

Apple ने iOS 9 की घोषणा की, यूजर्स को मिलेंगी ये 20 सुविधाएं

मोबाइल और कंप्यूटर तकनीक की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित कंपनी Apple ने सोमवार देर शाम सन फ्रांसिस्को अपने नए ऑप‍रेटिंग सिस्टम iOS 9 की घोषणा कर दी है. कंपनी ने इस नए ओएस के जरिए अपने प्रोडक्ट को पहले से कहीं अधिक स्मार्ट और दमदार बनाने पर जोर दिया है.

Advertisement
X
सन फ्रांसिस्को में iOS 9 की घोषणा करते कंपनी के अधि‍कारी
सन फ्रांसिस्को में iOS 9 की घोषणा करते कंपनी के अधि‍कारी

मोबाइल और कंप्यूटर तकनीक की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित कंपनी Apple ने सोमवार देर शाम सन फ्रांसिस्को अपने नए ऑप‍रेटिंग सिस्टम iOS 9 की घोषणा कर दी है. कंपनी ने इस नए ओएस के जरिए अपने प्रोडक्ट को पहले से कहीं अधिक स्मार्ट और दमदार बनाने पर जोर दिया है. iOS 9 इस साल तक लॉन्च कर दिया जाएगा और यह कंपनी के उन सभी iPhone और iPad पर उपलब्ध होगा जो इस वक्त iOS 8 पर काम कर रहे हैं.

Advertisement

कंपनी ने नए ओएस की घोषणा के साथ ही यह भी पुष्टि की कि iOS 9 मौजूद ओएस के मुकाबले तीन गुना से भी कम जगह लेगा. यानी अब यूजर को फोन और टैबलेट पर पहले से अधि‍क फ्री स्पेस मिलेगा.

Apple के नए ओएस iOS 9 में होंगी ये खूबि‍यां-

1. इसमें Siri App को पहले से कहीं अधि‍क प्रोएक्टि‍व बनाया गया है. उदाहरण के लिए अगर किसी अनजान नंबर से फोन आता है तो Siri यूजर के ईमेल कॉन्टेक्ट्स को खंगाल कर उस नंबर के बारे में जानकारी देगा.

2. Siri यूजर को आने वाली मीटिंग, ड्राइव करने की स्थि‍ति में शहर के ट्रैफिक आदि की जानकारी देगा.

3. हेडफोन लगाने की स्थि‍ति में ये App आपसे पूछेगा कि क्या आप संगीत सुनना चाहते हैं या कुछ और.

4. यूजर अब किसी App को खोलने की बजाय सीधे बोलकर जानकारी जुटा सकते हैं या कोई प्रोग्राम खोल सकते हैं. उदाहरण के लिए यूनिट कनवर्टर को खोले बगैर अब आप बोलकर टाइपर सीधे रिजल्ट पा सकते हैं. जबकि यह पूरी सुविधा ऑफलाइन होगी.

Advertisement

5. कंपनी ने iOS 9 में Apple Pay में भी कई बड़े बदलाव को अंजाम दिया है. इसके तहत अब जहां पहले से कई अधि‍क बैंकों की लिस्टिंग की गई है, वहीं क्रेडिट कार्ड और लॉयल्टी कार्ड के सपोर्ट को भी बढ़ाया गया है.

6. Apple ने नए ओएस में पासबुक का नाम बदलकर अब वॉलेट कर दिया है.

7. Notes App में भी कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इसमें अब इमेज, चेकलिस्ट और स्केचेज को भी जोड़ा जा सकता है. यानी बहुत हद तक अब यह Evernote App का भी काम करेगा.

8. App ने अपने Maps को भी नए सिरे से सुधारा है. अब इसमें ट्रांजिट डायरेक्शन की सुविधा होगी. यानी मैप अब रास्तों के साथ ही ट्रेन, बस और सबवे की भी जानकारी देगा.

9. iOS 9 में यूजर्स को एक नया App News मिलेगा. जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यह App आपको अलग-अलग न्यूज App के झंझट से मुक्त करते हुए एक ही App में नए ले-आउट के साथ न्यूज प्रोवाइड करेगा. कंपनी ने इसके लिए कई न्यूज एजेंसी से करार किया है.

10. कंपनी का कहना है कि वह न्यूज App में समय के साथ आगे लगातार सुधार करेगी. हालांकि इसकी सुविधा सबसे पहले ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में दी जाएगी.

Advertisement

11. नए ओएस में आईपैड यूजर्स के लिए पावर यूजर फीचर्स हैं. इसके तहत ऑनस्क्रीन की-बोर्ड पर अब cut, copy, paste के साथ ही कई नए शॉर्टकर्ट्स मिलेंगे, वहीं की-बोर्ड को ट्रैकपैड की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.

12. iOS 9 में आईपैड यूजर्स के लिए मल्टीटास्किंग का भी ऑप्शन होगा. यानी यूजर एक ही स्क्रीन पर दो App या यह कहें कि विंडो पर काम कर सकेंगे. इसके लिए यूजर अपनी सुविधा अनुसार App को 50:50 या 70:30 के अनुपात में स्क्रीन पर बांट सकते हैं.

13. हालांकि यह split-screen mode सिर्फ iPad Air 2 के यूजर्स के लिए होगा.

14. iOS 8 को लेकर यूजर्स की सबसे बड़ी शि‍कायत स्पेस को लेकर थी. यह ओएस 4.6GB स्पेस लेता है, जबकि iOS 9 सिर्फ 1.8GB में इंस्टॉल होगा. यानी यूजर्स को खूब सारा स्पेस मिलने वाला है.

15. नए ओएस में बैट्री बैकअप बढ़ाने की भी सुविधा है. इसके लिए एक नया low power mode दिया गया है. इसे एक्टि‍व करते ही बैकग्राउंड में चल रहे App की खपत घट जाएगी.

16. कंपनी के नए iOS 9 का लुक भी थोड़ा अलग होगा. इसमें नया Font होगा. यह बहुत हद तक एप्पल वॉच के फॉन्ट से मेल खाता है.

Advertisement

17. कंपनी ने CarPlay और HomeKit सर्विस को भी पहले से बेहतर बनाया है.

18. कंपनी iOS को सबसे पहले रजिस्टर्ड डेवलपर्स के लिए लॉन्च करेगी, जिसके बाद इसके beta वर्जन को जुलाई में आम यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा. जबकि इसके बाद साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में इसका फाइनल वर्जन भी आ जाएगा.

19. iPhone 4S और iPad 2 के यूजर्स भी अपने डिवाइस को iOS 9 से अपग्रेड कर सकेंगे.

20. कंपनी ने एंड्रॉयड डिवाइस के बाद iOS चुनने वाले ग्राहकों के लिए डेटा ट्रांसफर की सुविधा को भी पहले से आसान किया है.

Advertisement
Advertisement