scorecardresearch
 

भारत में ये होंगी iPhone 7 और iPhone 7 Plus के सभी वैरिएंट्स की कीमतें

iPhone 6s और iPhone 6s Plus  की कीमतें भारत में 22,00 रुपये कम हो गई हैं. अब कंपनी ने iPhone 7 और iPhone 7 Plus की भारत में कीमतों का ऐलान किया है.

Advertisement
X
iPhone7 और iPhone7 Plus
iPhone7 और iPhone7 Plus

Advertisement

एप्पल ने भारतीय बाजार में iPhone 6s, 6s Plus और SE की कीमतें घटाने के बाद नए आईफोन की कीमतें जारी की हैं. हाल ही में कंपनी ने iPhone 7 और iPhone 7 Plus लॉन्च किए हैं.

कंपनी ने नए आईफोन की कीमतों का ऐलान अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर किया है. हालांकि लॉन्च के दिन ही कंपनी भारत में iPhone 7 के बेस वैरिएंट की कीमत 60,000 रुपये बताई थी. iPhone 7 Plus की भारत में कीमतें 72,000 रुपये से शुरू होगी.

ये है भारत में नए आईफोन के सभी वैरिएंट की प्राइस लिस्ट

- iPhone 7 (32GB): 60,000 रुपये

- iPhone 7 (128GB): 70,000 रुपये

- iPhone 7 (256GB): 80,000 रुपये

- iPhone 7 Plus (32GB): 72,000 रुपये

- iPhone 7 Plus (128GB): 82,000 रुपये

- iPhone 7 Plus (256GB): 92,000 रुपये

Advertisement

गौरतलब है कि भारतीय बाजार में इन दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री 7 ऑक्टूबर से शुरू होगी. फिलहाल आप रिटेलर्स के पास इनके लिए प्री बुकिंग करा सकते हैं ताकि आपको ज्यादा इंतजार न करना पड़े.

Advertisement
Advertisement