एप्पल ने सोमवार को नए iPhone 6S और iPhone 6S Plus को अतिरिक्त 40 देशों में लॉन्च करने का ऐलान किया है. इन देशों की फेहरिस्त में रूस, स्पेन, ताइवान, मेक्सिको, इटली और भारत शामिल हैं. पिछले साल अक्टूबर में ही iPhone 6 भारत में लॉन्च हुआ था.
रिकॉर्डतोड़ बिक्री
खबरों के मुताबिक नए आईफोन लॉन्च के पहले ही वीकेंड पर 13 मिलियन से ज्यादा iPhone 6S और iPhone 6S Plus बेचे जा चुके हैं. गौरतलब है कि पिछले साल iPhone 6 लॉन्च होने के पहले वीकेंड पर 10 मिलियन डिवाइस की बिक्री हुई थी.
कीमत
iPhone 6S के 16GB वैरिएंट कीमत $649 (42,918 रुपये), 64GB की कीमत , $749 (49,531 रुपये) और 128GB की कीमत (56,144 रुपये ) रखी गई है.
किस्तों पर मिलेगा आईफोन
एप्पल नए आईफोन को 'iPhone Upgrade Program' के तहत इंस्टॉलमेंट प्लान में भी बेच रहा है. इस प्लान के तहत 24 महीने की किस्त पर भी आईफोन खरीदा जा सकता है.
पढ़ें: भारत में सस्ते हुए आईफोन