scorecardresearch
 

2 साल पहले AirPower पेश किया गया था, Apple ने किया कैंसिल

AirPower एक सपने की तरह बन कर रह गया जो कभी पूरा नहीं होता. Apple ने कन्फर्म कर दिया है कि अब AirPower वायरलेस चार्जिंग मैट को कैंसिल किया जा रहा है. ये अप्रैल फूल नहीं है.

Advertisement
X
Apple AirPower को कंपनी ने iPhone X के साथ लाया था
Apple AirPower को कंपनी ने iPhone X के साथ लाया था

Advertisement

अमेरिकी टेक दिग्गज ऐपल ने AirPower को खत्म करने का ऐलान किया है. AirPower को कंपनी ने iPhone X के साथ 2017 में पेश किया था. हालांकि तब सिर्फ इसका ऐलान किया गया और इसके फीचर्स के बारे में बताया गया. धीरे धीरे लोग इंतजार करते रहे और अलग अलग रिपोर्ट्स आईं. आखिरकार अब ऐपल ने यह साफ कर दिया है की वायरलेस चार्जिंग मैट AirPower प्रोजेक्ट को खत्म किया जा रहा है. इसकी वजह कंपनी ने ये बताई है कि इसमें ऐपल को हाई स्टैंडर्ड देने में परेशानी हो रही थी.

हैरानी की बात ये है कि हाल ही में ऐपल ने वायरलेस इयरफोन्स – AirPod 2 लॉन्च किया है. इसके बॉक्स के नीचे AirPower बना है और दर्शाया गया है कि इसे AirPower मैट से भी चार्ज किया जा सकता है. ऐसे में अचानक ये फैसला थोड़ा अजीब जरूर है.

Advertisement

iPhone X के साथ जब AirPower का ऐलान हुआ तो कंपनी ने बताया कि इस पर वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाला आईफोन, एयर पॉड्स और स्मार्ट वॉच को रख कर चार्ज किया जा सकता है. ये भी कहा गया कि एक साथ तीनों को इस चार्जिंग मैट पर रख कर चार्जि किया जा सकेगा. इसके बाद कंपनी की तरफ से इस चार्जिंग मैट की कोई जानकारी लोगों को नहीं मिली.

ऐपल ने एक स्टेटमें में कहा है, ‘काफी एफर्ट लगाने के बाद हमने ये पाया है कि AirPower हमारे हाई स्टैंडर्ड को मैच नहीं कर पाया और हमने इस प्रोजेक्ट को कैंसिल कर दिया गया है. हम उन कस्टमर्स से माफी मांगते हैं जो इस लॉन्च का इंतजार कर रहे थे. हम इस बात पर यकीन जारी रखेंगे कि फ्यूचर वायरलेस है और हम इसके एक्सपीरिएंस को आगे बढ़ाते रहेंगे’

ऐपल ने साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा है कि प्रोजेक्ट कैंसिल क्यों किया गया है. लेकिन एक्स्पर्ट्स और इंजीनियर्स का मानना है कि AirPower को कैंसिल करने का मुख्य कारण ये है कि कई 3D क्वॉइल एक जगह पर होने और बिना पावर मैनेजमेंट सिस्टम की वजह से ओवरहीटिंग की समस्या होती.  

Advertisement
Advertisement