scorecardresearch
 

एप्पल सीईओ टिम कुक का भारत दौरा, iOS एप डेवलपर्स को बड़ी सौगात

भारत में iOS एप डेवलपर्स के लिए इससे बड़ी खुशखबरी नहीं हो सकती है. कंपनी ने बंगलुरू में एप डेवलपमेंट ऐक्सलरेटर खोलने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
एप्पल सीईओ टिम कुक (फाइल फोटो)
एप्पल सीईओ टिम कुक (फाइल फोटो)

Advertisement

एप्पल के सीईओ टिम कुक चीन होते हुए भारत पहुंचे हैं. फिलहाल वो मुंबई में हैं और इसके बाद हैदराबाद और बंगलुरु भी जाएंगे. यह साफ नहीं है कि वो पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे या नहीं. लेकिन रिपोर्ट्स बता रही हैं कि वह टाटा ग्रुप के चेयरमैन सायरस मिस्त्री से मुलाकात करेंगे.

टेक दिग्गज एप्पल ने भारत में एप डिजाइन और डेवलपमेंट ऐक्सेलरेटर खोलने का ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक यहां एप्पल के दस हजार से भी ज्यादा iOS एप डेवलपर्स हैं जो कंपनी को सपोर्ट कर रहे हैं. अगले साल की शुरुआत में iOS एप डिजाइन और डेवलपमेंट ऐक्सलरेटर खुलने की उम्मीद है.

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा, 'भारत के iOS डेवलपर्स दुनिया के बेहतरीन डेवलपर्स में शामिल हैं. बंगलुरू में नई फैसिलिटी की शुरुआत करके हम यहां के डेवलपर्स को ऐसे टूल्स मुहैया कराएंगे जिसकी बदौलत वो दुनिया भर के कस्टमर्स के लिए क्रिएटिव और बेहतर एप बना सकें.'

Advertisement

एप्पल के मुताबिक इस एप डेवलपमेंट सेंटर में हर सप्ताह एक्सपर्ट्स हर एप का रिव्यू करेंगे और डेवलपर्स को जानकारी देंगे.

Advertisement
Advertisement