अमेरिकी कंपनी एप्पल इंक इस साल बड़ा धमाका करने जा रही है. इस साल के उत्तरार्ध में कंपनी पहली बार एक साथ तीन-तीन आईफोन लॉन्च करेगी. यह खबर डिजीटाइम्स ने दी है.
ये फोन होंगे आईफोन 6s, आईफोन 6s प्लस और चार इंच वाला आईफोन 6c. इस रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 6c असेंबल करने के लिए एप्पल विस्ट्रॉन से साझेदारी करेगी जबकि फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन दोनों अन्य सेट बनाएंगे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन होगा. इससे उनके स्क्रीन पर खरोंच पड़ने का खतरा नहीं रहेगा.
कंपनी आईफोन 6s के दोनों ही संस्करणों में नया ए9 चिप डालेगी हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. इन सभी में एनएफसी और फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी भी होगी.
डिस्पले एलजी मुहैया कराएगा जबकि शार्प आईफोन 6s प्लस के लिए स्क्रीन देगी.
कंपनी इनमें नई कैमरा टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करेगी जिसमें तीन सेंसर होंगे. एप्पल ने हाल ही में लाइट स्प्लिटर के साथ डिजिटल कैमरा को पेटेंट करवाया है. इससे तस्वीरें साफ आएंगी.