Amazon इंडिया ने अपनी वेबसाइट में 'ऐपल फेस्ट' सेल का आयोजन किया है. इस ऐपल फेस्ट सेल की शुरुआत 15 फरवरी को हुई है और ये 21 फरवरी तक जारी रहेगी. इस सेल के तहत ऐपल ने सारे प्रोडक्ट्स और ऐक्सेसरीज में ऑफर देने के लिए ऐपल के साथ साझेदारी की है. कंपनी की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है यहां ग्राहकों को डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिलेगा.
साथ ही सारे iPhone मॉडलों पर अमेजन की वेबसाइट पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. यानी पुरानी डिवाइस को बदलकर ग्राहक नया iPhone ले सकते हैं. अमेजन इंडिया की ऐपल फेस्ट सेल के तहत iPhone X के 64GB वेरिएंट पर 16,901 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद ये स्मार्टफोन 91,900 रुपये की जगह 74,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. iPhone X के 256GB वेरिएंट पर 20,931 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद ये स्मार्टफोन 108,930 रुपये की जगह 87,999 रुपये में सेल किया जा रहा है.
iPhone XS Max के 64GB स्टोरेज पर सेल के दौरान 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, ऐसे में ये स्मार्टफोन 109,900 रुपये की जगह 104,900 रुपये में उपलब्ध है. इसी तरह 256GB वेरिएंट 1,24,900 रुपये की जगह 119,900 रुपये में और 512GB स्टोरेज 12,900 रुपये के डिस्काउंट के बाद 1,44,900 रुपये की जगह 1,32,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
इसके अलावा iPhone XS के 64GB वेरिएंट को ग्राहक 5,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 99,900 रुपये की जगह 94,900 रुपये में और 256GB वेरिएंट को 1,14,900 रुपये की जगह 1,09,900 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं 512GB वेरिएंट में कोई डिस्काउंट नहीं दिया गया है. इसके अलावा Apple iPhone XR के 64GB वेरिएंट की कीमत सेल के दौरान 70,900 रुपये रखी गई है. इसकी वास्तविक कीमत 76,900 रुपये है, यानी इस पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसी तरह 128GB और 256GB वेरिएंट्स को क्रमश: 75,900 रुपये और 85,900 रुपये में सेल किया जा रहा है.
iPhone 8 Plus की बात करें तो अमेजन सेल में इस स्मार्टफोन को 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल किया जा रहा है. सेल के दौरान iPhone 8 की शुरुआती कीमत 57,999 रुपये है. iPhone 7 Plus को ग्राहक सेल में 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. iPhone 7 को लेने के इच्छुक ग्राहक अमेजन सेल के दौरान इसे 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं.
अमेजन सेल के दौरान iPhone 6 को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. दूसरे कैटेगरी के ऑफर्स की बात करें तो ऐपल फेस्ट के दौरान MacBooks पर 15,000 रुपये तक की छूट के अलावा नो-कॉस्ट EMI का ऑफर दिया जा रहा है. इसके अलावा iPads, Apple Watch Series 3 और Apple Pencil पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं. साथ ही कुछ और प्रोडक्ट्स भी ऑफर के साथ सेल में मौजूद हैं, जिन्हें आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.