scorecardresearch
 

Amazon पर Apple की सेल, iPhone मॉडल्स पर डिस्काउंट

Amazon Offers ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर ऐपल फेस्ट सेल के दौरान कंपनी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां जानें बेस्ट डील्स की लिस्ट.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर ऐपल फेस्ट सेल की वापसी हो गई है. इस सेल के दौरान चुनिंदा iPhone मॉडल्स, मैकबुक लैपटॉप्स, ऐपल वॉच, iPad मॉडल्स और कई और प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये ऐपल फेस्ट अमेजन इंडिया की साइट पर 22 मार्च से लेकर 28 मार्च तक जारी रहेगी. इस 7 दिवसीय सेल के दौरान नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के अलावा दूसरे बंडल पेंमेंट ऑफर्स भी रहेंगे. सेल के लिए अमेजन ने ICICI बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी भी की है.

ऐपल फेस्ट सेल के दौरान अमेजन पर iPhone X को डिस्काउंट के बाद 73,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसकी वास्तविक कीमत 91,900 रुपये है. इसी तरह सेल के दौरान 29,900 रुपये वाले iPhone 6S को 27,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. सेल के दौरान iPhone XS Max, iPhone XS, iPhone 8 Plus, iPhone 8 और iPhone 7 पर नो-कॉस्ट EMI का पेमेंट ऑप्शन दिया जा रहा है. iPhone XR को 67,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल किया जा रहा है.  

Advertisement

iPhone मॉडल्स के अलावा अमेजन ऐपल फेस्ट सेल के दौरान 6th जेनरेशन iPad पर डील दिया जा रहा है. इस iPad को 28,000 रुपये की जगह 24,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसी तरह ग्राहक ऐपल के मैकबुक लैपटॉप्स को 15,000 रुपये तक डिस्काउंट में सेल किया जा रहा है. यहां मेजर क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर नो-कॉस्ट EMI का भी ऑफर दिया जा रहा है.

अगर आप नया स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो ऐपल वॉच सीरीज 3 को 28,900 रुपये की जगह 23,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही आप 9 महीने तक सारे मेजर क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का भी लाभ ले सकते हैं. इन डील्स के अलावा अमेजन इंडिया iPad ऐक्सेसरीज पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है. इसमें स्मार्ट केस और ऐपल पेंसिल शामिल हैं. इसी मैक ऐक्सेसरीज पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

अमेजन पर Beats Solo3 वायरलेस ऑन-ईयर हेडफोन्स को 5,300 रुपये तक डिस्काउंट के साथ अमेजन पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी तरह के और भी ऑफर्स आप अमेजन सेल में जाकर देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement