scorecardresearch
 

कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप्स के लिए ऐपल और गूगल ने बैन किया लोकेशन डेटा

गूगल और ऐपल ने कहा है कि कोरोना को लेकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप्स हर देश में एक ही होना चाहिए. इन कंपनियों ने ये भी कहा है कि इसके लिए कम से कम डेटा कलेक्ट करना होगा और इसे विज्ञापन के लिए यूज नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

दुनिया की दो बड़ी टेक कंपनी Apple और Google ने कहा है कि वो कोरोना वायरस को लेकर बनाए जा रहे लोकेशन ट्रैकिंग ऐप्स को बन करेंगी. इन दिनों कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगातार भारी मात्रा में लोकेशन ट्रैकिंग ऐप बनाए जा रहे हैं और इससे यूजर्स की प्राइवेसी को बड़ा खतरा है.

गौरतलब है कि दुनिया भर के 99% स्मार्टफोन्स में ऐपल और गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम दिए हैं. पिछले महीने ही ऐपल और गूगल ने ऐलान किया था कि दोनों कंपनियां मिल कर COVID-19 को लेकर खुद एक सिस्टम तैयार कर रही हैं जो आस पास के लोगों के बारे में जानकारी देगा, जिन्हें कोरोना है.

गूगल और ऐपल ने ये भी कहा है कि कोरोना कॉन्टैक्ट ट्रैकिंग ऐप के लिए API यानी ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस हर देश के लिए एक ही होगा, ताकि इस तरह के ज्यादा ऐप्स न बनाए जा सकें जो प्राइवेसी के लिए खतरा हैं.

Advertisement

एक अपडेट में कहा गया है कि ऐप्स सिर्फ सरकार की तरफ से या सरकारी पब्लिक हेल्श अथॉरिटी के लिए बनाया जाना जाना चाहिए और इन्हें सिर्फ COVID-19 रेस्पॉन्स एफर्ट के तौर पर यूज किया जाए.

इन कंपनियों ने कहा है कि इस तरह के ऐप्स को कम से कम मात्रा में डेटा कलेक्ट करना चाहिए और जो जरूरी हैं, और ये डेटा COVID-19 रेस्पॉन्स एफर्ट के लिए यूज किया जाना चाहिए. इस डेटा के जरिए टार्गेट एडवर्टाइजिंग बैन रहेगी.

10 अप्रैल को गूगल और ऐपल ने ऐलान किया था कि वो सरकार और हेल्थ एजेंसियों की मदद के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप्स के लिए ब्लूटूथ टेक्नॉलजी के यूज को ऐनेबल करेंगी. कहा गया था कि इस तरह से यूजर प्राइवेसी पर भी ध्यान दिया जाएगा.

इन दोनों कंपनियों ने डेवेलपर्स को एक्सपोजर नोटिफिकेशन ऐप्स बनाने के लिए नए रिसोर्स दिए हैं जिनमें यूजर इंटरफेस और सैंपल कोड हैं, जो एंड्रॉयड और आईओएस के लिए हैं.

हालांकि गूगल और ऐपल ने कहा है कि ये टेक्नॉलजी सिर्फ पब्लिक हेल्थ अथॉरिटी को यूज करने दिया जाएगा. हाल ही में Apple iOS 13.5 Beta में COVID-19 नोटिफिकेशन ऐनेबल करने का ऑप्शन दिया गया है.

Advertisement
Advertisement