scorecardresearch
 

आईफोन के दीवानों के लिए बुरी खबर

अगर आप एप्पल आईफोन के दीवाने हैं और अगले कुछ समय में नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है. हाल ही में आम बजट में मोबाइल फोन की कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत मिले थे. अब एप्पल ने भारत में अपनी पूरी आईफोन रेंज की कीमतें बढ़ा दी हैं.

Advertisement
X
एप्पल आईफोन
एप्पल आईफोन

अगर आप एप्पल आईफोन के दीवाने हैं और अगले कुछ समय में नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है. हाल ही में आम बजट में मोबाइल फोन की कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत मिले थे. अब एप्पल ने भारत में अपनी पूरी आईफोन रेंज की कीमतें बढ़ा दी हैं.

Advertisement

कंपनी के इस फैसले के बाद अब आईफोन-6 और आईफोन-6 प्लस की कीमतें ढाई हजार रुपये बढ गई हैं. इस तरह 16 जीबी का आईफोन-6 अब 53,500 की बजाय 56,000 रुपये में मिलेगा और 64 जीबी व 128 जीबी मॉडल्स की कीमतें भी क्रमशः 65,000 और 74,000 हो जाएगी.

उधर 16 जीबी आईफोन-6 प्लस की कीमत अब 65,000 रुपये और 64 जीबी व 128 जीबी मॉडल की कीमतें 74,000 व 83,000 रुपये हो जाएंगी.

कंपनी के इस फैसले से अन्य आईफोन मॉडल की कीमतें भी बढ़ जाएंगी. 8 जीबी आईफोन 5सी की कीमत अब 33,500 रुपये हो जाएगी. 16 जीबी आईफोन 5एस की कीमत अब 47,000 रुपये और 32 जीबी मॉडल की कीमत 51,500 रुपये हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement