scorecardresearch
 

एप्पल ने ढूंढ़ा बग, क्रैश कर सकता है iPhone

बेहतरीन तकनीक और प्रतिष्ठा का पर्याय बन चुके स्मार्टफोन iPhone का निर्माण करने वाली कंपनी एप्प्ल ने एक ऐसे बग की खोज की है, जो iPhones को क्रैश कर सकता है. कंपनी का कहना है कि ऐसा तब होगा, जब फोन में स्पेशल स्ट्रिंग वाले टेक्स्ट का मैसेज आएगा. बग वाले इस मैसेज में कुछ सिंबल और मराठी, अरबी और चीनी भाषा के कुछ कैरक्टर्स होते हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

बेहतरीन तकनीक और प्रतिष्ठा का पर्याय बन चुके स्मार्टफोन iPhone का निर्माण करने वाली कंपनी एप्प्ल ने एक ऐसे बग की खोज की है, जो iPhones को क्रैश कर सकता है. कंपनी का कहना है कि ऐसा तब होगा, जब फोन में स्पेशल स्ट्रिंग वाले टेक्स्ट का मैसेज आएगा. बग वाले इस मैसेज में कुछ सिंबल और मराठी, अरबी और चीनी भाषा के कुछ कैरक्टर्स होते हैं.

Advertisement

मंगलवार रात इस बग के बारे में सबसे पहले एप्पल न्यूज ब्लॉग मैकर्यूमर्स ने जानकारी दी. इसके एक दिन बाद रेडिट ने भी इस बग की जानकारी दी. बताया जाता है कि जब ये मैसेज आईफोन पर आता है तो फोन को Reboot करना पड़ता है. एप्पल के एक प्रवक्ता ने ई-मेल के जरिए कहा, 'हमें एक ऐसे आईमेसेज ईशू के बारे में जानकारी मिली है, जिसमें कुछ स्पेशल सीरीज के यूनिकोड कैरेक्टर्स हैं. हम सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए इस समस्या को सुलझा लेंगे.'

मैकर्यूमर्स के मुताबिक, 'एक मैसेज भेजकर या फिर एक मैसेज रिसीव करके इस समस्या से निजात पाई जा सकती है.'

Advertisement
Advertisement