आम बजट के बाद जैसा उम्मीद की गई वैसे ही ऐपल ने iPhone की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी है. भारत में iPhone SE के अलावा दूसरे iPhone मॉडल की कीमतें बढ़ गई हैं, क्योंकि iPhone SE फिलहाल भारत में ही ऐसेंबल हो रहा है.
iPhone X, iPhone X, iPhone 8 Plus से लेकर iPhone 6 तक की कीमतें बढ़ गई हैं. बजट के दौरान ऐलान किया गया कि विदेशों से मोबाइल इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी जाएगी और अब यह 20 फीसदी हो जाएगी पहले यह 15 फसदी ही थी.
गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर में भी ऐपल ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाई थी जब कस्टम ड्यूटी को 10 फीसदी से बढ़ा कर 15 फीसदी किया गया.
iPhone X कंपनी का अब तक सबसे महंगा स्मार्टफोन है और भारत में इसकी शुरुआती कीमत 89 हजार रुपये थी . लेकिन कीमतें बढ़ने के बाद अब यह 95,390 रुपये हो गई है. यानी 95 हजार में आपको 64GB मेमोरी वाला iPhone X मिलेगा. 256GB मेमोरी वाले iPhone X के लिए आपको पहले 1 लाख 5 हजार देने होते थे, लेकिन अब इसे खरीदने के लिए आपको 1 लाख 8 हजार से ज्यादा देना होगा. मतलब ये है कि iPhone X अब और भी महंगा हो गया है और भारत में इस वजह से इसकी सेल पर भी असर पड़ने की उम्मीद है.
iPhone 8 के 64GB वेरिएंट के लिए अब 67,940 रुपये देने होंगे. इससे पहले इसकी कीमत 66,120 रुपये थी. 256GB वेरिएंट अब 81,500 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 79,420 रुपये थी. iPhone 8 Plus की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है.
iPhone 7 की शुरुआती कीमत 50,810 रुपये थी, लेकिन अब यह बढ़ कर 52,370 रुपये हो गई है . इसके 128GB मेमोरी वेरिएंट की कीमत बढ़ कर 61,560 रुपये कर दी गई है जबकि पहले यह 59,910 रुपये का था. इसी तरह iPhone 7 Plus की भी कीमतें बढ़ीं हैं और अब इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 72,060 रुपये है.
iPhone 6S की कीमत भी बढ़ा दी गई है. तीन साल पुराने इस स्मार्टफोन मॉडल की शुरुआती कीमत अब 42,900 रुपये है. जबकि 128GB वेरिएंट की कीमत 52,100 रुपये कर दी गई है. इसके साथ ही iPhone 6 की कीमत 30,780 रुपये से बढ़ कर 31,900 रुपये हो गई है.