scorecardresearch
 

iPhone यूजर्स को iOS 11.2.5 में मिलेगा ये खास फीचर

ऐपल ने फिलहाल iOS 11.2.5 का पब्लिक बीटा 2 टेस्टिंग के लिए जारी कर रखा है और ये डेवेलपर टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने 11.2.5 से पहले के वर्जन यानी 11.2.2, 11.2.3 और 11.2.4 वर्जन का भी पब्लिक बीटा जारी कर रखा है और इन्हें एक एक करके रीलीज किया जा सकता है. लेकिन एक संशय है, जानिए क्या है वो..

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

ऐपल का iOS 11.2.1 वर्जन का अपडेट पहले ही आ चुका है और अब आईफोन में लोग इसे यूज कर रहे हैं. लेकिन अब जो अपडेट आएगा वो 11.2.5 होगा, ऐसा क्यों है किसी को नहीं पता. क्यों कंपनी 11.2.1 से सीधे 11.2.5 तक छलांग लगा रही है. अभी हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए पुराने आईफोन के परफॉर्मेंस को कम करती है, क्योंकि इसकी लाइफ बनी रहे. इस वजह से यह इस वर्जन का अब तक का सबसे बड़ा अपडेट माना जा रहा है. पिछले हफ्ते ही यह डेवेलपर के लिए जारी किया गया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक iOS 11.2.5 के फाइनल बिल्ड में ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे जिसके जरिए iPhone की बैटरी परफॉर्मेंस को रियल टाइम मॉनिटर किया जा सके. इसके अलावा यह भी देख सकेंगे की बैटरी की वजह से iPhone के परफॉर्मेंस में कुछ असर तो नहीं हो रहा है. हालांकि इसका ये मतलब नहीं है कि कंपनी इससे बैटरी की वजह से परफॉर्मेंस घटने वाले अपडेट को वापस लेकर इसे ठीक कर देगा. क्योंकि पहले वाले अपडेट और उनसे होने वाले समस्याएं बनी रहेंगी. कंपनी ने बैटरी की कीमत जरूर सस्ती कर दी है.  

Advertisement

गौरतलब है कि ऐपल ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि पुराने iPhone यूजर्स को ये दिक्कतें हो सकती हैं.

-    ऐप लॉन्च होने में ज्यादा समय लगना

-    स्क्रॉल करने के दौरान कम फ्रेम रेट का होना

-    बैकलाइट डिम होना

-    स्पीकर वॉल्यूम -3dB तक कम होना

-    कुछ ऐप्स में फ्रेम रेट कम होना

-    कुछ मामलों में कैमरा फ्लैश का डिसेबल हो जाना

-    बैकग्राउंड में ऐप रिफ्रेशिंग के लिए ऐप लॉन्च होने पर आपको रिलोडिंग दिख सकता है.

ऐपल ने फिलहाल iOS 11.2.5 का पब्लिक बीटा 2 टेस्टिंग के लिए जारी कर रखा है और ये डेवेलपर टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने 11.2.5 से पहले के वर्जन यानी 11.2.2, 11.2.3 और 11.2.4 वर्जन का भी पब्लिक बीटा जारी कर रखा है और इन्हें एक एक करके रीलीज किया जा सकता है. लेकिन रिपोर्ट्स ये बता रही हैं कि कंपनी सीधे iOS 11.2.5 जारी करेगा जिससे काफी कुछ बदलाव होंगे.

Advertisement
Advertisement