scorecardresearch
 

Apple iOS 13.5 का अपडेट जारी, मास्क लगा कर तेजी से अनलॉक होगा iPhone

iOS 13.5 Update जारी किया जा चुका है. इसमें COVID-19 एक्सपोजर नोटिफिकेशन का API और मास्क डिटेक्शन का फीचर दिया गया है.

Advertisement
X

Advertisement

Apple ने iOS 13.5 का अपडेट जारी कर दिया है. ऐपल के सीईओ टिम कुक ने खुद एक ट्वीट करके इस वर्जन में दिए गए नए फीचर्स की जानकारी दी है. दरअसल ये अपडटे दुनिया भर के आईफोन यूजर्स के लिए इस वक्त काफी अहम है.

इस अपडेट में तीन बड़े फीचर्स दिए गए हैं. ये तीनों फीचर कोरोना आउटब्रेक को देखते हुए दिया गया है. इस अपडेट के बाद फेस आईडी वाले आईफोन यूजर्स को मास्क लगा कर फोन अनलॉक करने में दिक्कत नहीं होगी.

फोन में दिया गया Face ID आपके मास्क को डिटेक्ट कर लेगा. जैसे ही मास्क डिटेक्ट होगा वैसे ही फोन में स्वाइप अप का ऑप्शन आएगा. स्वाइप अप करके आप पासवर्ड एंटर करके फोन अनलॉक कर सकते हैं.

इससे पहले तक फेस आईडी मास्क को डिटेक्ट नहीं कर सकता था, इस वजह से कई अटेंप्ट लेने के चक्कर में फोन अनलॉक होने में काफी समय लगता था.

Advertisement

iOS 13.5 में ऐपल और गूगल द्वारा साथ तैयार किया गया एक्सपोजर नोटिफिकेशन API भी है. यानी पब्लिक हेल्थ अथॉरिटीज द्वारा बनाया गया ऐप यूज कर सकते हैं जो COVID-19 पॉजिटिव यूजर के कॉन्टैक्ट में आने पर नोटिफिकेशन भेजता है.

हालांकि एक्स्पोजर नोटिफिकेशन फीचर के पास ये लिखा है कि ये आपके रीजन में यानी भारत में फिलहाल सपोर्ट नहीं करता है. मुमकिन है ये तब के लि एनऐक्टिव रखा गया है जब तक इस API को यूज करते हुए बनाया गया कोई ऐप आपके फोन में नहीं है.

इस अपडेट के साथ Face Time के ग्रप कॉलिंग में बदलाव किया गया है. चूंकि कोरोना वायरस आउटब्रेक के दौरान इन दिनों वीडियो कॉलिंग लोग काफी यूज कर रहे हैं. इसलिए इस अपडेट के साथ अब यूजर उस फीचर को बंद कर सकेंगे जिसकी वजह से पार्टिसिपेंट्स के बोलने पर वीडियो कॉल की विंडो खुद बड़ी हो जाती थी.

Advertisement
Advertisement