Apple लगातार iOS 13 का अपडेट जारी कर रहा है. 24 सितंबर को ही कंपनी ने iOS 13 का फाइनल बिल्ड अपडेट जारी किया था. इसके बाद 13.1 और अब 13.1.1 वर्जन का अपडेट जारी कर दिया गया है. नए अपडेट में कुछ पैच शामिल हैं जो कैमरा, iCloud बैकअप में आ रही दिक्कतों को ठीक करेंगे.
iOS 13.1.1 अपडेट के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि यह फ्लैशलाइट, ब्लूटूथ और होम पॉड के इश्यू को फिक्स करेगा. मेजर बग कैमरा में था जिसकी वजह से कंपनी तत्काल अपडेट पुश किया है. कंपनी ने हाल ही में नए आईफोन – iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max लॉन्च किया है.
इन तीनों नए स्मार्टफोन्स का हाईलाईट कैमरा ही है, इसलिए कंपनी नहीं चाहती की नए स्मार्टफोन्स के कैमरा में किसी भी तरह की दिक्कत आए. क्योंकि इस बार कंपनी को यूजर्स से डिजाइन को लेकर जो प्रतिक्रिया मिली है उससे ऐपल उत्साहित नहीं है.
बहरहाल iOS 13.1.1 अपडेट में सिक्योरिटी इश्यू को भी फिक्स किया गया है जिसके तहत थर्ड पार्टी कीबोर्ड को ऐक्सेस दे रहा था. यूजर परमिशन को लेकर भी दिक्कत थी. यानी बिना यूजर परमिशन के थर्ड पार्टी कीबोर्ड ऐक्सेस हो रहा था और ये गंभीर खामी थी. इसे भी पैच किया गया है, यानी अब ऐसा नहीं होगा.
iOS 13.1.1 डाउनलोड करने के लिए सेटिंग्स में जा कर सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करें. यहां से नॉर्मल सॉफ्टवेयर अपडेट वाला ही नियम लागू होगा. आपका फोन वाईफाई से कनेक्ट होना चाहिए. अपडेट डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें.