scorecardresearch
 

Apple iPhone 11 सीरीज भारत में इस दिन होगा लॉन्च, मिलेंगे कैशबैक

Apple iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max - तीन आईफोन आज लॉन्च हो रहे हैं. भारत में इनकी बिक्री 20 सितंबर से शुरू हो सकती है और कैशबैक भी मिलेगा. 

Advertisement
X
Photo Credit: CNET/Viva Tung (mockup image)
Photo Credit: CNET/Viva Tung (mockup image)

Advertisement

  • रात 10.30 बजे से शुरू होगा iPhone 11 लॉन्च इवेंट.
  • स्टीव जॉब्स थियेटर में होगा लॉन्च, आईफोन सहित दूसरे प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च.

iPhone 11 सीरीज आज लॉन्च हो रहे हैं. भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे से कीनोट की शुरुआत है. लॉन्च इवेंट के दौरान तीन आईफोन लॉन्च किए जा सकते हैं – इनमें iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro/Max शामिल हैं. भारत में iPhone 11 सीरीज 20 सितंबर को लॉन्च किए जा सकते हैं.

ई-कॉमर्स वेबसाइट Paytm से iPhone 11 सीरीज खरीदने पर कैशबैक ऑफर्स भी मिलेंगे. सूत्रों के मुताबिक ग्लोबल लॉन्च के लगभग 10 दिन बाद से ही भारत में इनकी बिक्री शुरू की जा सकती है. चूंकि भारत में एक भी Apple Store नहीं है, इसलिए इस बार भी ऑथराइज्ड स्टोर पर मिलेगा. इसके अलावा इसकी बिक्री ऑनलाइन भी होगी. टेलीकॉम कंपनियों के साथ पार्टनर्शिप करके भी इस बेचा जाएगा.

Advertisement

Paytm Mall पर iPhone 11 सीरीज मिलेगा और बताया गया है कि यहां 10,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा. ये कैशबैक ऑफर सभी प्रोडक्ट्स पर मिलेगा और मुमकिन है Apple Watch Series 5 पर भी मिलेगा. नया एंट्री लेवल आईपॉड आने की भी उम्मीद है और इस पर भी कैशबैक दिया जाएगा.

चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर iPhone के तीन मॉडल्स और इनके स्टोरेज वेरिएंट के कथित प्राइस देखे गए थे. iPhone 11 की शुरुआती कीमत 749 डॉलर (लगभग 53000 रुपये) होगा. दूसरे और तीसरे वेरिएंट की कीमत क्रमशः 799 डॉलर (लगभग 57500 रुपये) और 899 डॉलर (लगभग 64700 रुपये) देखी गई है.

iPhone 11 Pro की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 999 डॉलर (लगभग 71,000 रुपये) हो सकती है. दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,199 डॉलर (लगभग 86,000 रुपये) हो सकती है. जबकि iPhone 11 Pro Max के बेस मॉडल की शुरुआत 1,099 डॉलर (79000 रुपये) होगी और 512GB वेरिएंट की कीमत 1299 डॉलर (लगभग 93,500 रुपये) होगी. 

iPhone  की कीमतें आम तौर पर अमेरिका के मुकाबले ज्यादा होती है. कीनोट सेशन के बाद कंपनी भारतीय कीमत का ऐलान करेगी.

Advertisement
Advertisement