scorecardresearch
 

लॉन्च से पहले iPhone 14 Max की डिटेल्स और कीमत लीक! जानें क्या रहने वाला है खास

iPhone 14 Max को कंपनी इस साल लॉन्च कर सकती है. iPhone 14 Max लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं.

Advertisement
X
Representational image/ iPhone 13 series
Representational image/ iPhone 13 series
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone 14 Max की कीमत 899 डॉलर हो सकती है
  • दिया जा सकता है A15 Bionic चिपसेट

Apple इस साल अपने फ्लैगशिप iPhone 14 सीरीज का मिनी वर्जन लॉन्च नहीं कर सकता है. कई रिपोर्ट्स के अनुसार एक नया मॉडल iPhone 14 Max मॉडल को इस बार लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, इसको लेकर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है. 

Advertisement

अब एक रिपोर्ट आई है जिसमें iPhone 14 Max के की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी लीक हो गई है. यहां पर iPhone 14 सीरीज फोन के डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं. 

कब लॉन्च होगा Apple iPhone 14?

अभी नए iPhone के लॉन्च या रिलीज को लेकर बात करना काफी जल्दी है. हर साल कंपनी नए iPhone को साल के अंत मे पेश करती है. इस बार भी माना जा रहा है कि ऐसा ही होगा. इस साल सितंबर में iPhone 14 आ सकता है. 

iPhone 14 सीरीज को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें चार मॉडल्स iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone Max Pro हो सकते हैं. दूसरे मॉडल्स के बारे में कई जानकारी पहले सामने आ चुकी है अब the iPhone 14 Max को लेकर भी कई डिटेल्स सामने आई है. 

Advertisement

iPhone 14 Max के लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स 

टिप्सटर Shadow_Leak के अनुसार, ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन 90Hz डिस्प्ले के साथ आ सकता है. इसमें Apple का A15 Bionic चिपसेट दिया जा सकता है जो iPhone 13 में यूज किया गया है. एक पिछली रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन में 6GB रैम और 256GB तक की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है. 

इस स्मार्टफोन में 6.68-इंच की OLED स्क्रीन दी जा सकती है. इसकी कीमत को लेकर टिप्सटर ने दावा किया है इसे 899 डॉलर (लगभग 70 हजार रुपये) में पेश किया जा सकता है. हालांकि, भारत में इसकी कीमत टैक्स और दूसरी वजहों से काफी ज्यादा होगी. 


 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement