लॉन्च के पहले हफ्ते में ही एप्पल आईफोन-6 और आईफोन-6 प्लस के एक करोड़ सेट्स की बिक्री हो चुकी है. 19 सितंबर यानी शुक्रवार को फोन की बिक्री शुरू हुई थी. फिलहाल इन्हें सिर्फ 10 देशों, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, हॉन्ग कॉन्ग, जापान, पूअर्टो रिको, सिंगापुर और यूनाइटेड किंगडम में बेचा जा रहा है.
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा, 'लॉन्च के पहले हफ्ते में आईफोन-6 और आईफोन-6 प्लस की बिक्री हमारी उम्मीदों से कहीं ज्यादा हुई है. हम बहुत खुश हैं'. कुक ने इसके लिए ग्राहकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'हम अपने ग्राहकों के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने कमाई के अब तक के सभी रिकॉर्ड को बड़े अंतर से तोड़ा है और इसे अब तक का बेस्ट लॉन्च बना दिया है.'
इन दोनों फोन के स्टॉक लगातार खत्म होते जा रहे हैं. इस पर कुक ने कहा, 'हम और भी बिक्री कर पाते अगर सप्लाई ज्यादा होती. हमारी टीम ने फोन की मैन्युफैक्चरिंग पर पहले से ज्यादा मेहनत की है. हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द ऑर्डर पूरे कर पाएं.
आईफोन 6 आईपॉड टच पर बेस्ड है और इसमें 4.7 इंच का स्क्रीन लगा है, जबकि आईफोन 6 प्लस में 5.5 इंच का डिस्प्ले लगा है. इन दोनों मॉडल के साथ ही कंपनी ने iOS8 भी लॉन्च कर दिया है. आईफोन 6 और 6 प्लस की स्क्रीन Ion-strengthened glass से बना है जो इसे सबसे मजबूत स्क्रीन का दर्जा दिलाता है.
iOS8 (64 bit) का निर्माण बड़ी स्क्रीन को ध्यान में रखकर किया गया है. यह फोन 6.9mm पतला है, यानी यह Apple के अब तक के किसी भी प्रोडक्ट से पतला है. आईफोन 6 का स्क्रीन रेजॉल्यूशन 750 x 1,334 pixel है, जबकि आईफोन 6 प्लस 1920 x 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के रेटिना HD डिस्प्ले से लैस है.