scorecardresearch
 

बाजार में आया एप्पल आईफोन 6 का क्लोन

इस बात में किसी को भी कोई शक नहीं कि दुनियाभर के मोबाइल उपभोक्ताओं में सबसे ज्यादा लोग एप्पल आईफोन के ही दीवाने हैं. अक्सर आईफोन को क्लोन करने की बातें सामने आती रही हैं और ऐसी ही खबर एक बार फिर आ गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

इस बात में किसी को भी कोई शक नहीं कि दुनियाभर के मोबाइल उपभोक्ताओं में सबसे ज्यादा लोग एप्पल आईफोन के ही दीवाने हैं. अक्सर आईफोन को क्लोन करने की बातें सामने आती रही हैं और ऐसी ही खबर एक बार फिर आ गई है. एप्पल जल्द ही अपना नया आईफोन-6 लॉन्च करने वाला है, लेकिन इससे पहले कि एप्पल इसे लॉन्च करे, इसका क्लोन मार्केट में आ गया है.

Advertisement

हालांकि एप्पल के नए आईफोन 6 के लॉन्च होने में अब भी करीब 2 महीने का वक्त बाकी है, लेकिन आईफोन 6 का क्लोन बाजार में धूम मचाने लगा है. क्लोन आईफोन बिल्कुल एप्पल के आईफोन की तरह ही दिखता है. यही नहीं इसमें जिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है वो भी बिल्कुल आईओएस से मिलता-जुलता है.

हालांकि क्लोन मोबाइल के फीचर्स के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पायी है. लेकिन माना जा रहा है कि पिछले कई क्लोन मोबाइल की तरह ही इसका प्रोसेसर भी सस्ती क्वालिटी का है. उम्मीद तो ये भी है कि यह क्लोन आईफोन चीन से बाहर शायद ही किसी अन्य देश में मिल पाए.

आईफोन-6 के बारे में कहा गया है कि इसमें 2 गीगाहर्ट्ज का नया ए-8 चिपसेट प्रोसेसर होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि एप्पल सितंबर में इस फोन की घोषणा कर सकता है.

Advertisement
Advertisement