काफी दिनों से चर्चा में बने हुए iPhone 8 के बारे में फिर से एक जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक iPhone 8 में फ्रंट फेसिंग 3D कैमरा सिस्टम हो सकता है.
JIO हर दिन 10 रुपये में होगा अनलिमिटेड, हर सेकंड जुड़ रहे हैं 7 यूजर
KGI सिक्योरिटी के ऐनालिस्ट मिंग चू कुओ के अनुसार एज टू एज OLED डिस्प्ले वाले iPhone 8 में खास तरह का फ्रंट फेसिंग कैमरा सिस्टम हो सकता है जिसमें 3D सेंसिंग कैपेबिलिटीस वाले तीन मॉड्यूल होंगे . तीन मॉड्यूल में से एक स्टैंडर्ड फ्रंट कैमरा होगा, एक इंफ्रारेड ट्रांसिमिटिंग मॉड्यूल और एक इंफ्रारेड रिसीविंग मॉड्यूल होगा. इससे फेशियल और आइरिश रिकगनिशन भी होगा. इस टेक्नोलॉजी के जरिए कैमरा अपने सामने रखे किसी भी ऑब्जेक्ट की लोकेशन और गहराई बता सकता है.
ये कैमरा दोनों मॉड्यूल्स के जरिए कैप्चर किए गए डिटेल इंफॉर्मेशन और स्टैंडर्ड कैमरे द्वारा कैप्चर किए गए 2D इमेज को एक साथ जोड़ कर काम करेगा. ये सिर्फ लंबे समय से चर्चित iPhone 8 के आइरिश रिकगनिशन फीचर के लिए ही नहीं बल्कि कुछ गेमिंग ऐप के काम भी आएगी. साथ ही बेहतर AR/VR एक्सपिरियंस के लिए भी. जहां यूजर्स 3D में सेल्फी लेकर गेम में खुद का 3D चेहरा उतार सकते हैं.
सच हुआ सपना, अब आप खरीद सकेंगे उड़ने वाली कार
खबर ये भी है कि ऐपल iPhone 8 में Touch ID को छोड़कर 3D फेशियल रिकगनिशन या आईरिश स्कैनिंग को डिवाइस का प्रमुख सिक्योरिटी फीचर बना सकती है. बहरहाल, बाकी कंपनियों ने भी इस फीचर की टेस्टिंग जारी रखी है पर अगर ऐपल ऐसा करने में सफल होती है तो ऐपल इस क्षेत्र में सफलता हासिल करने वाली पहली कंपनी बन जाएगी.