scorecardresearch
 

फ्लिपकार्ट पर आया iPhone 8-8 Plus, 22 सितंबर से प्री-ऑर्डर

अब ये खबर पक्की हो गई है कि भारत में iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए प्री-बुकिंग इसी महीने शुरू होने जा रही है. हालांकि Apple ने खुद इसकी जानकारी नहीं दी है लेकिन कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स ने 22 सितंबर से प्री-बुकिंग की जानकारी दी है. साथ ही ऐसा लग रहा है कि फ्लिपकार्ट भी 22 सितंबर से दोनों स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग लेने जा रहा है.

Advertisement
X
iPhone 8 Plus
iPhone 8 Plus

Advertisement

अब ये खबर पक्की हो गई है कि भारत में iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए प्री-बुकिंग इसी महीने शुरू होने जा रही है. हालांकि Apple ने खुद इसकी जानकारी नहीं दी है लेकिन कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स ने 22 सितंबर से प्री-बुकिंग की जानकारी दी है. साथ ही ऐसा लग रहा है कि फ्लिपकार्ट भी 22 सितंबर से दोनों स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग लेने जा रहा है.

फ्लिपकार्ट ने iPhone 8 और iPhone 8 Plus दोनों को ही अपने वेबसाइट में लिस्ट किया हुआ है, साथ ही इसमें कुछ ऑफर्स भी दिए गए हैं. प्री-ऑर्डर 12AM से शुरू होगा. लिस्ट के अनुसार, iPhone 8 स्पेस ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ 64GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में मौजूद होगा. iPhone 8 Plus भी इन्हीं वैरिएंट और कलर ऑप्शन में प्री-ऑर्डर के लिए मौजूद होगा.

Advertisement

64GB वाले iPhone 8 की कीमत 64,000 रुपये है और इसमें EMI का ऑप्शन 2,188 प्रति महिने रखा गया है. वहीं एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 5 प्रतिशत की छूट भी जाएगी. 256GB वैरिएंट के लिए EMI की दर 2,632 रुपये प्रति महीने है.

iPhone 8 Plus 64GB वैरिएंट की कीमत 73,000 रुपये रखी गई है और इसमें EMI के लिए प्रति महीने 2,495 रुपये देने होंगे. वहीं iPhone 8 Plus 256GB की कीमत 86,000 रुपये रखी गई है और इसमें EMI के लिए प्रति महीने  2,940 रुपये का भुगतान करना होगा. एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड वाला ऑफर भी ग्राहकों को मिलेगा.

ऐपल ने ये पुष्टि की थी कि इन स्मार्टफोन्स की डिलीवरी 29 सितंबर से शुरू होगी. जहां तक iPhone X की बात है तो इसके लिए प्री-बुकिंग 27 अक्टूबर से भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में शुरू की जाएगी. ये सेल में 3 नवंबर से रहेगा.

Advertisement
Advertisement