scorecardresearch
 

भारत में बढ़ी सभी iPhone मॉडल्स की कीमतें, iPhone X हुआ अब इतने का

सरकार द्वारा पिछले हफ्ते मोबाइल हैंडसेट पर कस्टम शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने के बाद देश के स्मार्टफोन सेलर्स में सबसे पहले ऐपल ने अपने iPhone के सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसमें iPhone SE शामिल नहीं है, क्योंकि कंपनी इसे अपने बंगलुरू स्थित प्लान्ट में असेंबल करती है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

सरकार द्वारा पिछले हफ्ते मोबाइल हैंडसेट पर कस्टम शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने के बाद देश के स्मार्टफोन सेलर्स में सबसे पहले ऐपल ने अपने iPhone के सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसमें iPhone SE शामिल नहीं है, क्योंकि कंपनी इसे अपने बंगलुरू स्थित प्लान्ट में असेंबल करती है.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, काउंटरप्वाइंट रिसर्च के एसोसिएट निदेशक (मोबाइल डिवाइस और इकोसिस्टम) तरुण पाठक ने बताया, 'जैसा कि उम्मीद थी, Apple ने आईफोन की कीमतें बढ़ा दी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस पर भारत में ऐपल कम्यूनिटी की प्रतिक्रिया क्या होगी.'

पाठक ने आगे कहा, 'इससे यह भी संकेत मिलता है कि ऐपल को भारत में अपने उत्पादों के निर्माण पर गंभीरता से विचार करना होगा.' राजधानी के ऐपल के अधिकृत विक्रेताओं ने भी कीमतों में बढ़ोतरी की पुष्टि की है. अब iPhone X (64GB वैरिएंट) खरीदने के लिए 92,430 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि पहले यह 89,000 रुपये में उपलब्ध था.

Advertisement

वहीं, इसका 256GB वाले वैरिएंट की कीमत बढ़कर 1,05,720 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 1,02,000 रुपये में बिक रहा था. iPhone 8 की कीमत अब 66,120 रुपये (64GB वैरिएंट) और 79,420 रुपये रुपये (256GB वैरिएंट) है. वहीं, iPhone 8 Plus की कीमत अब 75,450 रुपये (64GB वैरिएंट) और 88,750 रुपये (256GB वैरिएंट) है.

Advertisement
Advertisement