scorecardresearch
 

Apple के 5G सपोर्ट वाले iPhone SE 3 की कीमत लीक, iPhone SE 2020 से होगी कम, जानिए डिटेल्स

Apple iPhone SE 3 Leak: ऐपल के अपकमिंग अफोर्डेबल स्मार्टफोन iPhone SE 3 की कीमत लीक हुई है. यह फोन बेहद कम कीमत पर लॉन्च हो सकता है. वहीं इसमें 5G सपोर्ट के साथ बेहतर बैटरी लाइफ भी मिलेगी. जानिए इसकी खास बातें.

Advertisement
X
iPhone SE 3
iPhone SE 3
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Apple जल्द लॉन्च करेगा iPhone SE 3
  • मिलेगा 5G सपोर्ट और बेहतर बैटरी
  • iPhone SE 2020 से भी कम हो सकती है कीमत

Apple जल्द ही iPhone SE 3 को लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को मार्च 2022 में लॉन्च करेगी. इस संबंध में एक और नई डिटेल सामने आई है. लेटेस्ट रिपोर्ट में स्मार्टफोन की कीमत शेयर की गई है.

Advertisement

मार्केट एनालिस्ट John Donovan ने अपकमिंग Apple iPhone SE 3 2022 की कीमत शेयर की है. यह स्मार्टफोन 300 डॉलर (लगभग 22 हजार रुपये) की कीमत पर लॉन्च हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो इसकी कीमत iPhone SE 2020 से भी कम होगी. 

क्या होगा नया?

बता दें कि कंपनी इस डिवाइस को बेहतर प्रोसेसर, 5G सपोर्ट और बेहतर बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च कर सकती है. मार्केट एनालिस्ट John Donovan की मानें तो कंपनी हैंडसेट को अफोर्डेबल प्राइसिंग पर लॉन्च करेगी. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 300 डॉलर (लगभग 22 हजार रुपये) होगी. हालांकि, ऐसा होने की संभावना कम है, क्योंकि iPhone SE 2020 की कीमत इससे ज्यादा है. 

ये हो सकते हैं iPhone SE 3 के फीचर्स

पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone SE 3 में 4.7-inch की स्क्रीन मिलेगी, जो iPhone SE 2020 जैसी ही होगी. हैंडसेट में A15 Bionic चिपसेट लगा होगा. ध्यान दें कि इस चिपसेट का इस्तेमाल ही iPhone 13 में भी किया गया है, जो X60 मॉडम के साथ आता है. यानी iPhone SE 3 में 5G सपोर्ट भी मिलेगा. Apple इस डिवाइस में 4GB RAM और 256GB तक स्टोरेज दे सकती है. 

Advertisement

पिछले SE मॉडल की तरह ही इसमें भी ब्रांड 12MP का सिंगल रियर कैमरा दे सकता है. वहीं फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है. बैटरी की बात करें तो iPhone SE 2020 में 1821mAh की बैटरी दी गई है, लेकिन iPhone SE 3 में ब्रांड बेहतर और बड़ी बैटरी दे सकता है. इस स्मार्टफोन को कंपनी Apple Spring Event में लॉन्च कर सकती है, जो मार्च या अप्रैल में होगा. पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड इस फोन को 40 हजार रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement
Advertisement