scorecardresearch
 

iPhone SE + 5G में मिलेगा पुराना डिजाइन! ऐपल कब करेगा लॉन्च, सामने आई सेल डिटेल्स

Apple iPhone SE + 5G अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाला है. हालांकि, कंपनी ने इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. 5G कनेक्टिविटी के साथ यह ऐपल का अफोर्डेबल स्मार्टफोन होगा.

Advertisement
X
iPhone SE + 5G
iPhone SE + 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone SE + 5G के नाम से लॉन्च होगा अगला अफोर्डेबल आईफोन
  • पुराने डिजाइन के साथ ही लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन
  • 5G कनेक्टिविटी वाला सबसे अफोर्डेबल आईफोन होगा

iPhone SE 2022 (iPhone SE 3) को लेकर लीक रिपोर्ट्स आने लगी हैं. ऐपल अपने इस किफायती स्मार्टफोन को iPhone SE + 5G के नाम से लॉन्च कर सकता है. कंपनी के दो डिवाइसेस को रूस की रेगुलेटरी बॉडी से सर्टिफिकेट मिला है, जिसमें से एक iPhone SE + 5G हो सकता है.

Advertisement

ऐपल के इस अफोर्डेबल आईफोन की लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे मार्च या अप्रैल में लॉन्च कर सकती है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone SE + 5G की शिपिंग अप्रैल के अंत या फिर मई की शुरुआत में हो पाएगी.

कब शुरू होगी सेल?

डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट के सीईओ Ross Young ने बताया कि iPhone SE+ 5G के डिस्प्ले का प्रोडक्शन इस महीने शुरू हो रहा है. इसका मतलब है कि ऐपल इस आईफोन को अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत तक ही बाजार में उतार सकेगा. 

Ross की मानें तो iPhone SE+ 5G की शिपिंग लॉन्च के साथ ही शुरू हो जाएगी, यानी अगला किफायती आईफोन अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Advertisement

iPhone SE+ 5G को लेकर कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं और हर रिपोर्ट के साथ एक नई कहानी मिलती है. पिछली रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि iPhone SE+ 5G में आईफोन एक्सआर जैसा डिजाइन देखने को मिलेगा. 

क्या होंगे फीचर्स?

वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो फोन के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं होगा. इसका मतलब है कि iPhone SE+ 5G में 4.7-inch की छोटी स्क्रीन ही मिलेगी, जो थिक बेजल्स के साथ आएगी. फोन में होम बटन भी होगा, जैसे पिछले iPhone SE मॉडल्स में मिलता है.

संभवतः कंपनी हैंडसेट के कैमरा कॉन्फिग्रेशन में भी कोई बदलाव नहीं करेगी. इस स्मार्टफोन में ऐपल का फोकस सिर्फ 5G पर होगा. यानी पुराने स्मार्टफोन को नए चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, डिवाइस को लेकर कोई भी जानकारी आधिकारिक नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement