scorecardresearch
 

दुबई में ब्लैक में मिल रहा है iPhone 6, प्लेन से खरीदने जा रहे लोग

एप्पल के नए आईफोन 6 का इतना क्रेज है कि दुबई में उस खरीदने के लिए भीड़ लगी है. शौकीन ग्राहक उसके लिए तीन गुनी कीमत तक देने को तैयार हैं.

Advertisement
X
आईफोन 6
आईफोन 6

एप्पल के नए आईफोन 6 का इतना क्रेज है कि दुबई में उसे खरीदने के लिए होड़ लगी है. शौकीन ग्राहक उसके लिए तीन गुनी कीमत तक देने को तैयार हैं. इतना ही नहीं इस फोन को खरीदने के लिए लोग सउदी अरब, कतर, ओमान, जॉर्डन, कुवैत वगैरह देशों से दुबई आ रहे हैं. कई शौकीन लोग तो इकोनॉमी क्लास में टिकटें न मिलने के कारण फर्स्ट क्लास में आ रहे हैं.

Advertisement

'गल्फ न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक 'अलशॉप.कॉम' के सीईओ शेरिफ रिजवान को शुक्रवार को 200 आईफोन 6 की सप्लाई हुई. खाड़ी क्षेत्र में वो पहले ऑनलाइन रिटेलर हैं जिन्हें फोन की यह खेप मिली. ये 200 फोन महज 20 मिनट में बिक गए. इसके बाद उन्हें फिर 850 आईफोन मिले. इन्हें खरीदने के लिए विदेशों से लोग उड़कर आए. अब कुछ ही फोन बचे हैं.

यह ऑनलाइन रिटेलर आईफोन 6 प्लस के 128 जीबी फोन के लिए 12,000 दिरहम (लगभग दो लाख रुपए) चार्ज कर रहा है जबकि एप्पल ने इसकी कीमत 3,799 दिरहम (62,890 रुपए) तय की है. बताया जाता है कि दुबई के ग्रे मार्केट में यह फोन 15,000 दिरहम तक में बिक रहा है. एक अन्य ऑनलाइन रिटेलर ने बताया कि वे 128 जीबी फोन चार से छह हजार दिरहम तक में बेच रहे हैं.

Advertisement
Advertisement