scorecardresearch
 

एप्पल ने पुराने और खराब गैजेट्स से निकाला 1 टन सोना, 2.6 अरब की हुई कमाई

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एप्पल पुराने गैजेट्स से लगभग 2.6 अरब की कमाई करता है. इन पुराने आईफोन, मैकबुक और आईपैड्स में से लगभग 1 टन सोना निकालता है.

Advertisement
X
iPhone
iPhone

Advertisement

आपका आईफोन सोने की खदान से कम नहीं है. एप्पल ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि 2015 में कंपनी ने पुराने आईफोन, आईपैड और माकबुक से लगभग 1 टन सोना निकाला है. इसके अलावा इस रिपोर्ट में दूसरे मेटल का भी आंकड़ा है जिसे इन डिवाइसेज में से निकाला गया है.

एप्पल ने iPhone SE के लॉन्च के वक्त एक वीडियो भी जारी किया था. इस वीडियो में लियम नाम का एक रोबोट पुराने और खराब आईफोन के सभी पार्ट्स को अलग करता दिख रहा है. रोबोट पुराने गैजेट्स में से काम के मेटल को एक जगह पर जमा करता है.

सीएनएन मनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक हर आईफोन में 0.034 गोल्ड होता है. इसकी कीमत लगभग 121 रुपये होती है.

गोल्ड के अलावा सिल्वर, एल्यूमिनियम और कॉपर भी निकाले जाते हैं
आपको बता दें कि कंपनी इन बेकार एप्पल डिवाइसेज से सिर्फ सोना ही नहीं बल्कि 3,000 किलो सिल्वर और 20,00 किलो लेड भी निकाला है. इसके अलावा इनमें से काफी मात्रा में कॉपर और एल्यूमिनियम भी निकाले गए हैं.

Advertisement

एप्पल ने एक बयान में कहा, 'हमने लियम को डेवलप किया जो एक साल में 1.2 मिलियन फोन को खोलकर उनमें से हाई क्वॉलिटी के पार्ट्स को अलग करेगा और इसकी वजह से जमीन से माइनिंग भी कम होगी.'

पुराने गैजेट्स को रिसाइकल कर कंपनी को हुई 2.6 अरब की कमाई
बचत की बात करें तो कंपनी ने पिछले साल गैजेट्स को रिसाइकल करके लगभग 2.6 अरब से भी ज्यादा की कमाई की है. कंपनी ने इसलिए अपने प्रोडक्ट्स के लिए ट्रेड इन और रिसाइकल स्कीम रखी है. इसके तहत यूजर्स पुराने गैजेट्स के बदले पैसे दिए जाते हैं.

Advertisement
Advertisement