एप्पल ने 4 इंच का नया iPhone SE भारत और चीन के कस्टमर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है. भारत में इसे कितना पसंद किया जाएगा वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन इतना साफ है कि भारतीय कस्टमर्स को 39,000 रुपये दे कर 16GB इंटरनल मेमोरी वाला 4 इंच का स्मार्टफोन खरीदने में जरूर झिझक होगी.
बाजार में 39,000 रुपये के कई हाई एंड्रॉयड स्मार्टफोन हैं जिसे बड़ी कंपनियों ने बनाया है और उनके स्पेसिफिकेशन्स को कम नहीं आंका जा सकता. इसमें से एक गूगल का Nexus 6P है जिसमें बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और किलर कैमरा है. दूसरी कंपनी छोड़ भी दें तो Apple का फ्लैगशिप iPhone 6S की भी कीमत iPhone SE से सिर्फ 4,500 रुपये ही ज्यादा है.
पहले इसके 30,000 रुपये होने की खबर
लॉन्च इवेंट के बाद यह खबर आई कि यह भारत में 30,000 रुपये का होगा. अगर ये सच होता तो यह फोन भारत में दूसरे हाई एंड एंड्रॉयड के लिए खतरे की घंटी था. लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि इसकी कीमत 39,000 रुपये है.
3D टच वाला iPhone 6S 40,499 रुपये में मिल रहा है. (iPhone SE से सिर्फ 1,500 रुपये ज्यादा)
एप्पल का अबतक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन iPhone 6S के 16GB वैरिएंट अमेजन इंडिया पर 40,499 रुपये में मिल रहा है. जाहिर है लोग 39,000 के iPhone SE लेने से पहले इस फोन को जरूर ध्यान में रखेंगे. इसमें कोई दो राय नहीं कि iPhone 6S काफी बेहतर स्मार्टफोन है.
यह भी पढ़ें: 18,000 रु. में मिल रहा है iPhone 5S
Google Nexus 6P 64GB की कीमत 39,999 रुपये
Google के फ्लैगशिप Nexus 6P को दुनिया भर में काफी सुर्खियां मिली हैं. इसमें 64GB की इंटरनल मेमोरी, हेक्साकोर प्रोसेसर, फिंगरप्रिंट स्कैनर और शानदार कैमरा है. कई मायनों में यह iPhone SE से बेहतर है.
Galaxy S6 Edge 32GB (कर्व्ड डिस्प्ले ) कीमत 40,900 रुपये
कर्व्ड डिस्प्ले वाले सैमसंग के पिछले फ्लैगशिप के स्पेसिफिकेशन्स अभी ज्यादा पुराने नहीं हुए हैं. इसका कैमरा इस प्राइज रेंज के ज्यादातर स्मार्टफोन से बेहतर है. इसकी कर्व्ड स्क्रीन मोबाइल यूज करने में एक नया एक्सपीरिएंस देती है.
iPhone SE की कीमत बनेगी पिटने की वजह
ये तो रहे तीन स्मार्टफोन जो कई मामलों में iPhone SE से आगे हैं. इसके अलावा भी कई हाई एंड स्मार्टफोन हैं जो iPhone SE से कम नहीं हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि 4 इंच के आईफोन को अगर भारतीय बाजार को देखते हुए लॉन्च किया गया तो इसकी कीमत इतनी ज्यादा क्यों.
कंपनी ने लगाया है एक तीर से दो निशाना, लेकिन...
जाहिर है कंपनी ने एक तीर से दो निशाना किरने का फैसला किया है. पहला ये कि दुनिया के कई यूजर्स अभी भी छोटे स्मार्टफोन रखने के शौकीन हैं. और दूसरा निशाना भारत और चीन के बाजार हैं. कीमत और दूसरे पहलुओं को ध्यान में रखा जाए तो कंपनी का पहला निशाना यानी 4 इंच की स्क्रीन के कद्रदानों को लुभाया जा सकता है.
लेकिन दूसरा निशाना लगना मुश्किल दिख रहा है क्योंकि उनके पास लगभग इस कीमत में इससे बड़े साइज और स्पेसिफिकेशन वाले फोन उपलब्ध हैं. इनमें एप्पल का अब तक का सबसे पावरफुल iPhone 6S भी शामिल है.