scorecardresearch
 

एप्पल ने भारत में लॉन्च किया iPhone SE और iPad Pro 9.7

एप्पल ने हाल ही में चार इंच का iPhone SE लॉन्च किया है जो अब भारतीय बाजार में भी उपलब्ध है. इसके साथ कंपनी का नया iPad Pro 9.7 की भी बिक्री शुरू होगी.

Advertisement
X
iPhone SE
iPhone SE

Advertisement

एप्पल का 4 इंच का iPhone SE भारत में लॉन्च हो गया है. इसके साथ कंपनी ने iPad Pro 9.7 भी लॉन्च किया है. iPhone SE के 16GB वैरिएंट की कीमत 39,000 रुपये है जबिक 64GB वैरिएंट 49,000 रुपये में मिलेगा.

यह दोनो डिवाइस कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स से खरीदे जा सकते हैं. iPhone SE चार कलर ऑप्शन में मिलेगा. इनमें सिल्वर, गोल्ड, स्पेस ग्रे और रोज गोल्ड हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में इसलिए पिट जाएगा iPhone SE

आपको बता दें कि कंपनी का नया iPad Pro यहां 32GB,128GB और 256GB मेमोरी ऑप्शन में उपलब्ध होगा. 32GB मॉडल की कीमत 49,990 रुपये और 128GB वाले मॉडल की कीमत 61,900 रुपये है. टॉप मॉडल 256GB का है जिसकी कीमत 79,900 रुपये है.

यह भी पढ़ें: 39,000 रु. के iPhone SE की लागत 10,574 रुपये

Advertisement

यह चार कलर ऑप्शन सिल्वर, गोल्ड, स्पेस ग्रे और रोज गोल्ड में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement