एप्पल ने एंड्रॉयड के लिए म्यूजिक स्ट्रीमिंग और रेडियो सर्विस एप Apple
Music का बीटा वर्जन लॉन्च किया है. एंड्रॉयड यूजर्स को 3 महीने का ट्रायल
दिया जाएगा जिसके लिए उन्हें एप्पल की आईडी से लॉग इन करना होगा या नई आईडी
बनानी होगी साथ ही क्रेडिट कार्ड्स के डिटेल भी देने होंगे.
एप्पल म्यूजिक का बीटा वर्जन का इंटरफेस को खास तौर पर एंड्रॉयड OS को ध्यान में रखकर बनाया गया है. एप्पल के इंटरनेट सॉफ्टवेयर वाइस प्रेसिडेंट ऐडी ने कहा ' यह नेटिव एप है जो एंड्रॉयड का फील देगा और मैटेरियल डिजाइन जैसा ही है. इसके मेन्यू भी एंड्रॉयड जैसे ही हैं इसके भी टॉप में हैमबर्गर का आइकन है जो दूसरे एंड्रॉयड एप में होता है.
हाल ही में एप्प के सीईओ टीम कुक ने कहा था कि एप्पल म्यूजिक के दुनिया भर में 6.5 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं इसे रोजाना यूज करते हैं.
दिलचस्प बात यह है कि यह एप्पल का पहला एप है जिसे आम एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. हालांकि इससे पहले भी कुछ एप्पल के एप आए हैं पर वो टेस्टिंग के लिए थे और सिर्फ कुछ यूजर्स को ही दिए गए थे . साथ ही उनकी खास अहमियत भी नहीं थी. यानी यह एप एप्पल का पहला एंड्रॉयड एप है जिसके ज्यादा यूज होने की संभावनाएं हैं.
इस एप को एंड्रॉयड के गूगल प्ले से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.