एप्पल ने भारत में अपने आईफोन 5सी का 8 जीबी वर्जन पेश किया है. कंपनी ने भारत में स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के उद्देश्य से यह संस्करण उतारा है.
8जीबी वाले आईफोन 5C की कीमत 37,500 रुपये है, लेकिन कंपनी इसके साथ 3 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट भी दे रही है जिससे यह 34,500 रुपये में मिल रहा है. कंपनी कुछ सीमित समय के लिए इस फोन के साथ 2300 रुपये का कवर भी फ्री दे रही है. कंपनी ने यह नहीं बताया कि यह ऑफर कबतक रहेगा.
नया फोन अगले कुछ ही दिनों में बाजार में उपलब्ध होगा.
एप्पल ने आईफोन 5सी और आईफोन 5एस को पिछले साल अक्टूबर में वैश्विक स्तर पर पेश किया था. इसका 8जीबी संस्करण ब्रिटेन व फ्रांस में दूरसंचार ऑपरेटरों ओ2 व एसएफआर के साथ साझीदारी में पेश किया जा चुका है.
एप्पल आईफोन 5सी में 4 इंच का रेटिना डिस्पले है जो कि आईफोन 5 में है. इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का और फ्रंट कैमरा 1.2 मेगापिक्सल का है.
भारत में 5सी का 16जीबी वर्जन 41,900 रुपये में आया था. नया 8जीबी वाला वर्जन 16जीबी वाले से काफी सस्ता है.