टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने सोमवार को अपनी शानदार वॉच पेश की, जो अपने आप में एक स्मार्टफोन है. यह एक नई टेक्नोलॉजी पर आधारित है जिसे डिजिटल टच कहते हैं.
यह वॉच एप्पल के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 8.2 पर आधारित है. यह यूजर को एप्पल वॉच स्टोर से एप्पस खरीदने की इजाजत देता है. यह बिल्कुल एक मॉडर्न घडी़ की तरह ही दिखता है लेकिन इसके कई तरह के उपयोग हैं.
एप्पल वॉच 24 अप्रैल से अमेरिका, इंग्लैंड जैसे कई देशों में मिलने लगेगा. कंपनी ने इसके तीन संस्करण उतारे हैं. इसके अलावा यह दो साइज़ों 38 मिमी और 42 मिमी में भी मिलेगा. कंपनी ने एप्पल वॉच स्पोर्ट की कीमत रखी है 349 डॉलर (लगभग 21,910 रुपये) और 399 डॉलर. एक अन्य संस्करण एप्पल वॉच की कीमत 549 डॉलर से 1,099 डॉलर तक है. शौकीनों के लिए 18 कैरट सोने के मिश्रण से बना एप्पल वॉच एडिशन 10,000 डॉलर (लगभग 6 लाख 28 हजार रुपये) में उपलब्ध होगा.
कंपनी का दावा है कि वॉच में सभी तरह के मेल, टेक्स्ट वगैरह दिख सकेंगे. इससे कॉल भी किए जा सकेंगे. यह हेल्थ सेंसर से भी लैस है और आपके सेहत तथा दिल का हाल बता सकता है. इसमें जीपीएस और वाई-फाई भी है. इसमें कई तरह के और भी सेंसर हैं.
यह हल्के एनोडाइज्ड अल्युमिनियम केस में है और सिल्वर तथा स्पेस ग्रे रंगों में मिलता है. इसमें रेटिना डिस्पले भी है.
एप्पल वॉच एप्पल के सभी आईफोन के साथ जुड़ सकता है. इसमें वॉयस कॉलिंग ऑप्शन भी है.