scorecardresearch
 

iPhone 6 और iPhone 6S के लिए Apple ने लॉन्च किया स्मार्ट केस

Apple ने iPhone 6 और 6S के लिए स्मार्ट केस लॉन्च किया है जो इसकी बैट्री बैकअप में 25 घंटे की बढ़ोतरी करेगा. इस कवर को चार्कोल और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है.

Advertisement
X
एप्पल स्मार्ट बैट्री केस
एप्पल स्मार्ट बैट्री केस

Advertisement

एप्पल ने iPhone 6 और 6S के लिए स्मार्ट बैट्री केस लॉन्च किया है जिसकी कीमत $99 (6,118 रुपये) है. कंपनी का दावा है कि यह आईफोन के बैट्री लाइफ में 25 घंटे की बढ़ोतरी कर देगा जिससे 20 घंटे तक वीडियो चलाया जा सकेगा.

कंपनी ने इसकी फोटो जारी की है जिसमें यह आईफोन के साधारण कवर जैसा ही दिख रहा है. इस कवर को दो कलर्स, चार्कोल और व्हाइट में खरीदा जा सकता है.

 

 

यह स्मार्ट बैट्री केस स्टैंडर्ड पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है, यानी यूजर्स इसे आईफोन चार्जर के केबल से चार्ज कर सकते हैं. अगर आप इस केस में रखकर इसे चार्ज करेंगे तो मोबाइल के डिस्प्ले में 'इंटेलिजेंट बैट्री स्टेटस' के जरिए इसका चार्जिंग स्टेटस दिखाएगा.

फिलहाल कंपनी iPhone 6 Plus और 6S Plus के लिए ऐसा कवर लॉन्च करेगी या नहीं, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement
Advertisement