एप्पल ने iPhone 6 और 6S के लिए स्मार्ट बैट्री केस लॉन्च किया है जिसकी कीमत $99 (6,118 रुपये) है. कंपनी का दावा है कि यह आईफोन के बैट्री लाइफ में 25 घंटे की बढ़ोतरी कर देगा जिससे 20 घंटे तक वीडियो चलाया जा सकेगा.
कंपनी ने इसकी फोटो जारी की है जिसमें यह आईफोन के साधारण कवर जैसा ही दिख रहा है. इस कवर को दो कलर्स, चार्कोल और व्हाइट में खरीदा जा सकता है.
यह स्मार्ट बैट्री केस स्टैंडर्ड पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है, यानी यूजर्स इसे आईफोन चार्जर के केबल से चार्ज कर सकते हैं. अगर आप इस केस में रखकर इसे चार्ज करेंगे तो मोबाइल के डिस्प्ले में 'इंटेलिजेंट बैट्री स्टेटस' के जरिए इसका चार्जिंग स्टेटस दिखाएगा.
फिलहाल कंपनी iPhone 6 Plus और 6S Plus के लिए ऐसा कवर लॉन्च करेगी या नहीं, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.